Android Security Update: गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए जनवरी 2025 के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के साथ गूगल ने यूजर्स को अलर्ट किया है कि अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो जल्द से जल्द इस अपडेट को इंस्टॉल कर लें. इस अपडेट में कई खामियों को ठीक किया गया है, जो आपके फोन को हैकर्स से सुरक्षित रखने में मदद करेंगे. ये सुरक्षा अपडेट दो भागों में बांटा गया है- 2025-01-01 और 2025-01-05 सुरक्षा पैच स्तर.
2025-01-01 पैच स्तर में एंड्रॉयड सिस्टम और फ्रेमवर्क में मौजूद कमजोरियों को ठीक किया गया है. वहीं, 2025-01-05 पैच स्तर हार्डवेयर से जुड़ी कमजोरियों को दूर करता है. जैसे आपके चिपसेट में मौजूद खामियां. गूगल ने बताया है कि कुल मिलाकर 50 से ज्यादा सुरक्षा खामियों को ठीक किया गया है. इनमें से कुछ खामियां एंड्रॉयड 12, 13, 14 और 15 के सभी वर्जन को प्रभावित करती हैं.
एंड्रॉइड के सिक्युरिटी अपडेट में पांच गंभीर खामियां
गूगल के मुताबिक, अपडेट में कुछ गंभीर खामियों को भी ठीक किया गया है, जिनके जरिए हैकर्स दूर बैठे ही आपके फोन को कंट्रोल कर सकते थे. इन कमियों का फायदा उठाकर हैकर्स फोन में मालवेयर डाल सकते थे, जिसके बाद आपका फोन हैकर्स के कब्जे में होता. एंड्रॉइड ने सिक्युरिटी अपडेट में पांच गंभीर खामियों को इस तरह लेबल किया गया है:
CVE-2024-43096CVE-2024-43770CVE-2024-43771CVE-2024-49747CVE-2024-49748
Android Security Update: सिस्टम को ऐसे करें अपडेट
एंड्रॉइड अपडेट इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं फिर 'सिस्टम' में जाकर 'सिस्टम अपडेट' पर क्लिक करें. अगर आपके फोन के लिए अपडेट उपलब्ध होगा तो आपको यहां दिख जाएगा. अपडेट डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें.
ये भी पढ़ें-
इस कंपनी ने कराई यूजर्स की मौज, बिना एक्स्ट्रा पैसों के दे रही अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा