व्हाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर और टेलीग्राम जैसी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस के प्रसार के साथ, यह कल्पना करना मुश्किल नहीं है कि अधिकांश स्मार्टफोन यूजर्स को डेली बेस पर ज्यादा मैसेज रिसीव होते हैं जिन्हें मैनेज करना चाहते हैं. हालांकि यह ज्यादातर लोगों के लिए सिर्फ एक झुंझलाहट की तरह लग सकता है, यह वास्तव में ओवरवोड इन्फोर्मेशन का कारण बन सकता है.
बहुत से मामलों में जहां किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा मैसेज रिसीव होते हैं, ग्रुप चैट आमतौर पर इसके लिए जिम्मेदार होते हैं, जबकि ग्रुप चैट को छोड़ना एक सरल पर्याप्त समाधान की तरह लग सकता है, यह हमेशा इतना सरल नहीं होता है. कुछ ऐसे ग्रुप हैं जिन्हें आप कई कारणों से नहीं छोड़ सकते, पर्सनल या प्रोफेशनल.
How to mute a conversation on WhatsApp
- सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें और चैट में जाएं.
- अब यहां उस चैट पर लॉन्ग टैप करके रखें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं.
- अब आपके सामने टॉप पर कई ऑप्शन आ जाएंगे. इसमें एक म्यूट आइकन भी होगे.
- अब म्यूट ऑप्शन पर टैप करते ही एक पॉपअप आएगा. वहां से सिलेक्ट करना है कि कितने समय के लिए ग्रुप या पर्सनल चैट को म्यूट करना है. आप इसे हमेशा के लिए म्यूट करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
How to mute a conversation on Facebook Messenger
- सबसे पहले चैट में जाएं.
- अब यहां उस चैट पर लॉन्ग टैप करके रखें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं.
- अब आपके सामने ऑप्शन आ जाएंगे. यहां “Mute notifications” सिलेक्ट करना है.
- अब म्यूट पर टैप करते ही एक पॉपअप आएगा. वहां से सिलेक्ट करना है कि कितने समय के लिए ग्रुप या पर्सनल चैट को म्यूट करना है.
- टाइम सिलेक्ट करने के बाद ओके पर टैप कर देना है.
How to mute a conversation on Telegram
- सबसे पहले चैट पर जाएं.
- अब यहां उस चैट पर लॉन्ग टैप करके रखें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं.
- अब टॉप पर आ रहे म्यूट आइकन पर टैप कर दें.
- अब म्यूट पर टैप करते ही एक पॉपअप आएगा. वहां से सिलेक्ट करना है कि कितने समय के लिए ग्रुप या पर्सनल चैट को म्यूट करना है. अगर हमेशा के लिए करना चाहते हैं तो “Disable” पर टैप करें.
यह भी पढ़ें: ग्रुप फॉरवर्ड मैसेज के खिलाफ व्हाट्सऐप ने शुरू की अपनी कार्रवाई, जानिए पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें: यहां से रेलवे टिकट बुक करने के 30 दिन बाद तक दे सकते हैं पैसे, नहीं लगेगा कोई चार्ज