एक्सप्लोरर
Advertisement
Android फोन चलाते हैं तो ये 10 सेटिंग्स जरूर जान लीजिए, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी
Android Smartphone Settings: हम आपको कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक ऑन या ऑफ करना चाहिए. लापरवाही बरतने पर आपका सेंसटिव डेटा लीक हो सकता है.
ये 10 सेटिंग्स बड़े काम की हैं और आपकी प्राइवेसी, सिक्योरिटी और सेफ्टी से जुडी हुई हैं
- लॉकस्क्रीन नोटिफिकेशन के कंटेंट को हमेशा हाईड रखें. हम सभी फिंगरप्रिंट या पासकोड का इस्तेमाल तो लॉकस्क्रीन पर करते हैं लेकिन नोटिफिकेशन कंटेंट को हाईड करना भूल जाते हैं. इससे आपका डाटा या इम्पोर्टेन्ट मैसेज कोई दूसरा व्यक्ति पढ़ सकता है.
- हमारे स्मार्टफोन में कई ऐप्स होते हैं जिन्हें हम अलग-अलग जरूरतों के लिए डाउनलोड करते हैं. काम के वक़्त इन ऐप्स को कई तरह की परमिशन चाहिए होती है. काम हो जाने के बाद ये ऐप्स फोन में पड़े रहते हैं. साथ ही अलग-अलग डेटा को परमिशन ऑन होने की वजह से एक्सेस करते रहते हैं. इसलिए बेहतर है कि आप ऐसे ऐप्स की परमिशन को पॉज कर दें. ये ऑप्शन आपको App Permission में मिल जाएगा.
- आप ऐप्स को अलग-अलग भाषा में अपनी सहूलियत के हिसाब से चला सकता हैं. भाषा बदलने के लिए आपको App Language में जाना है और यहां कोई भी पसंदीदा भाषा चुन लेनी है
- हम सभी Auto-Fill ऑप्शन का इस्तेमाल पासवर्ड का दूसरे इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन के लिए करते हैं. लेकिन हम ऑटो-फिल को फिंगरप्रिंट लॉक से बैकअप नहीं करते. इससे होता ये है कि जिसके पास हमारा फोन होगा वो ऑटो-फिल की मदद से एक क्लिक में अकाउंट लॉगिन कर सकता है. इसलिए ऑटो-फिल को फिंगरप्रिंट लॉक से जरूर बैकअप करें. ऐसा करने के लिए गूगल अकाउंट में जाकर ऑटो-फिल ऑप्शन में आएं.
- ड्राइविंग मोड़ को ऑन रखें ताकि जब भी आप कार या बाइक चला रहे हों तो फोन साइलेंट हो जाए और आपको डिस्टर्बेंस न हों. इस सेटिंग का फायदा ये है कि ये फोन के सेंसर का इस्तेमाल करते हुए फोन को साइलेंट या रिंग मोड़ में रखता है. आपको बार-आर इसे ऑन-ऑफ नहीं करना पड़ता.
- ऐप्स के फालतू के नोटिफिकेशन को ऑफ करें ताकि आपको डिस्टर्बेंस न हो. ये काम आप ऐप्स के नोटिफिकेशन ऑप्शन में जाकर कर सकते हैं. जैसे बैंक से जुड़े इम्पोर्टेन्ट अपडेट को ऑन रखिये और स्विग्गी आदि के प्रमोशनल अपडेट बंद.
- इन-ऐप्स पर्चेस आजकल कॉमन है. इसलिए पेमेंट को वैलिडेट करने के लिए बायोमेट्रिक को ऑन रखें ताकि तब भी पेमेंट हो तो आपकी परमिशन से हो और आपको इसकी जानकारी हो. इस सेटिंग को ऑन करने के लिए गूगल अकाउंट के सेटिंग्स में जाएं.
- थर्ड पार्टी ऐप्स को दिया एक्सेस समय-समय पर चेक करते रहें. यदि कोई ऐप आप यूज नहीं कर रहे तो उससे एक्सेस हटा दें ताकि आपका डेटा सेफ रहें. ये काम करने के लिए गूगल अकाउंट में डाटा एंड प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं.
- पर्सनलाइज्ड एड्स- कई बार हम सभी के साथ ऐसा होता है कि हम जिस प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहे होते हैं या किसी स्टोर से गुजरते हैं तो हमे फिर वही सब मोबाइल में दिखने लगता है. ऐसा न हो इसके लिए लोकेशन सर्विस को ऑफ रखें. इसके अलावा ऐप्स एक्टिविटी को भी सेव होने से अनचेक करें. ये दोनों ऑप्शन आपको गूगल अकाउंट में मिल जाएंगे.
- आप स्मार्ट चार्जिंग या अडेप्टिव चार्जिंग के ऑप्शन को ऑन रख सकते हैं. इससे आपकी बैटरी हेल्थ अच्छी रहेगी और आपका फोन एक पैटर्न के हिसाब से चार्ज होगा.
यह भी पढें: Best Smartphones: 64MP का प्राइमरी कैमरा और 8GB रैम के साथ आने वाले कुछ बढ़िया स्मार्टफोन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion