लॉकडाउन के बीच कई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जैसे Zoom, Google Duo बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं. वहीं अब इनका प्रयोग और भी ज्यादा आसान बनाया जा रहा है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एंड्रॉयड वर्जन के टैबलेट यूजर्स को Google Duo साइन-अप करने के लिए मोबाइल नंबर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये यूजर्स से सिर्फ इमेल एड्रेस देकर अपना अकाउंट बना सकते हैं.
हालांकि ये सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड वर्जन के टैबलेट यूजर्स के लिए ही है बाकि यूजर्स को गूगल डुओ पर अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर देने की आवश्यकता पड़ेगी. वहीं गूगल ने अपने इस ऐप में एक और नया फीचर ऐड किया है. इस फीचर के तहत यूजर्स ईमेल एड्रेस से भी जुड़ सकते हैं लेकिन इसके साथ मोबाइल नंबर की भी जरूरत पड़ेगी. ये फीचर एंड्रॉयड और IOS पर उपलब्ध होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड वर्जन के टैबलेट यूजर्स सिर्फ ईमेल से गूगल डुओ साइन-अप कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए कॉन्टेक्ट लिस्ट, कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेस देना होगा. वहीं स्मार्टफोन यूजर्स को इसके लिए मोबाइल नंबर देना होगा. इसके बिना ये यूजर्स डुओ पर साइन-अप नहीं कर पाएंगे.
वहीं वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए Google Duo एक और नए फीचर पर काम कर रहा है. जिसके जरिए ऐप पर ग्रुप मेंबर्स को और बढ़ाया जाएगा. ग्रुप कॉलिंग में ग्रुप मेंबर्स की संख्या को बढ़ाकर 32 किया जाएगा. अभी सिर्फ 12 लोग ही एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
15 हजार से कम कीमत में खरीदें ये 5 बेस्ट फ्रिज, बिजली की भी होगी बचत
Truecaller यूजर्स के लिए बड़ा झटका, 75,000 में बिक रहा 4.75 करोड़ भारतीयों का डाटा- रिपोर्ट