Mobile Tips: चोरों के लिए सिरदर्द बना यह फीचर, जानें कैसे चोरी होने पर भी तुरंत मिल जाएगा आपका फोन
Unlock To Power Off Feature : ये फीचर स्मार्टफोन को चोरी होने से बचाने में मदद करता है. आइए हम आपको इस खास फीचर की डिटेल्स बताते हैं.
Unlock To Power Off Feature: आज के डिजिटल दौर में लोगों की निर्भरता स्मार्टफोन पर काफी ज्यादा बढ़ गई है. लोग डेली के कई जरूरी काम फोन पर ही करते हैं. चाहे ऑनलाइन बैंकिंग करना हो या फिर ऑफिस का कोई काम हो, स्मार्टफोन की मदद से कई सारे काम आसानी और जल्दी से हो जाते हैं.
अब चोरी होने पर भी मिल जाएगा फोन
स्मार्टफोन में लोग अपनी कीमती और जरूरी जानकारी को भी रखते हैं, ताकि समय पड़ने पर फोन से ही उनका यूज किया जा सके. ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए तो ऐसा लगता है कि जैसे मानों जिंदगी ही रुक गई हो.
चोर फोन चुराने के बाद उसे तुरंत स्विच ऑफ कर देते हैं. फोन के स्विच ऑफ होने के बाद उसे ट्रैक करने में मुश्किलें आती हैं. हालांकि, अब जो लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स बाजार में आ रहे हैं, उनमें कई सारे प्राइवेस और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इन्हीं में से एक फीचर Unlock to Power Off का भी है. इस नए फीचर को एक्टिवेट करने के बाद अगर फोन चोरी हो जाता है तो चोर उसे स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा और आपका फोन आसानी से ट्रैक हो जाएगा.
Unlock to Power Off को चालू कैसे करें?
- सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं.
- उसके बाद प्राइवेसी और फिर ऑप्शन सेक्शन में जाएं.
- इसके बाद Unlock to Power Off के ऑप्शन को चुनना होगा.
- इसके अलावा यूजर सीधे सेटिंग में जाकर सर्च भी कर सकते हैं.
- Unlock to Power Off का ऑप्शन को ऑन करते ही यह फीचर चालू हो जाएगा.
Find My device से ढूंढे फोन
स्मार्टफोन के चोरी हो जाने पर यूजर Find My device से अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको फाइंड माय डिवाइस ऑप्शन को एक्टिव यानी चालू रखना होगा. हालांकि, ये फीचर तभी काम करेगा जब आपके फोन में इंटरनेट काम कर रहा हो. इसके अलावा फोन चोरी होने पर आप Google Find My ऑप्शन की मदद से फोन को लॉक भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट