अब एंड्रॉयड यूज़र्स भी देख पाएंगे Apple TV, जानें सब्सक्रिप्शन की कीमत
Apple हाल में ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. दरअसल, अब कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी Apple TV ऐप का इस्तेमाल करने की परमिशन दे रही है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
Apple: एप्पल हाल में ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. दरअसल, अब कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी Apple TV ऐप का इस्तेमाल करने की परमिशन दे रही है. Apple TV ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा हैं. इसका मतलब है कि अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़ करने वाले यूज़र्स भी एप्पल टीवी के कंटेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे.
एंड्रॉयड वालों के लिए एप्पल का गिफ्ट
बता दें कि अभी तक Apple TV सिर्फ आईफोन यूजर्स और कुछ एंड्रॉयड टीवी यूजर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जा रहा है. इसके डिजाइन के लिए एप्पल ने काम भी शुरू कर दिया है और बहुत ही जल्द Apple TV का एंड्रॉयड ऐप भी मार्केट में लॉच हो जाएगा.
Apple TV क्या है?
ये एक स्ट्रीमिंग डिवाइस और स्मार्ट टीवी ऐप है जो आपको मूवी, टीवी शो, संगीत और खेल सहित मनोरंजन की सुविधा दी जाती हैं.
एक्सक्लूसिव कंटेंट: Apple TV+ के माध्यम से आप Apple के मूल शो और फिल्मों का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं जो आपको कहीं और नहीं मिलेंग.
अन्य चैनलों का कंटेंट: आप HBO, Showtime, Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ जैसे लोकप्रिय चैनलों से भी मूवी और टीवी शो देख सकते हैं.
लाइव टीवी: Apple TV आपको ESPN+, Peacock, YouTube TV और Sling TV जैसे ऐप के माध्यम से लाइव टीवी देखने की सुविधा देता है.
मूवी रेंटल और खरीद: आप iTunes पर मूवी किराए पर ले सकते हैं या खरीद सकते हैं और उन्हें Apple TV पर देख सकते हैं.
खेल: आप ESPN+, NBA League Pass और NFL Sunday Ticket जैसे ऐप के माध्यम से Apple TV पर लाइव खेल देख सकते हैं.
म्यूज़िक: आप Apple Music के माध्यम से लाखों गाने सुन सकते हैं और अपने पसंदीदा कलाकारों के संगीत वीडियो देख सकते हैं.
एयरप्ले: आप अपने iPhone, iPad या Mac से सीधे अपने Apple TV पर फोटो, वीडियो और संगीत स्ट्रीम कर सकते हैं.
Apple TV के सब्सक्रिप्शन की कितनी है कीमत
भारत में Apple TV का सब्सक्रिप्शन प्राइस 99 रुपये से शुरू होता है. वही, इसमें यूजर्स को 1 हफ्ते का फ्री ट्रायल भी मिलता है. अगर आप अगर एप्पल के iPhone, iPad, Apple TV और Macbook लेते हैं, तो आपको 1 साल तक के लिए Apple TV का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है . इस सब्सक्रिप्शन को फैमिली के 6 मेंबर के साथ आराम से शेयर भी किया जा सकता है.