नई दिल्ली: स्मार्टफोन आज हमारी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन चुका है, मार्केट में हर जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन आने लगे हैं, लेकिन समस्या यह है कि कई बार हमें अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट की तलाश रहती है, किसी न किसी का स्मार्टफोन चार्ज पर लगा ही रहता है. अक्सर ट्रेन में सफ़र के दौरान यह समस्या काफी देखने को मिलती है, लेकिन एक ऐसा डिवाइस आया है जो एक साथ 6 स्मार्टफोन/टैब/पावरबैंक और अन्य डिवाइसेस को चार्ज कर सकता है वो भी फ़ास्ट, हम बात कर रहे हैं Anker Power Port 6 के बारे में, आइये जानते हैं इसके बारे में...
Anker Power Port 6 है कॉम्पैक्ट
Anker का Power Port 6 एक USB चार्जिंग हब है, इसमें आप 6 डिवाइसेस को आसानी से चार्ज कर सकते हैं, हालांकि इससे पहले भी इस तरह के USB चार्जिंग हब मार्केट में आ चुके हैं लेकिन वो बड़े और स्लो होते हैं.
यह एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है, इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी बेहतरीन है. इसके साथ एक स्ट्रांग पावर केबल के साथ आता है, जिसे इस USB चार्जिंग हब से कनेक्ट करके शॉकेट में कनेक्ट करनी है, उसके बाद इसमें लगे 6 USB Power Port पर आप अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं, लेकिन याद रहे इसके साथ कोई एनी केबल नहीं मिलती, आपको अपने स्मार्टफोन की केबल को ही इसमें इस्तेमाल करना होगा.
कैसी है परफॉरमेंस
Anker Power Port 6 में 60W की पावर मिलती है जिसकी मदद से स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्ज होते हैं. आप एक साथ 6 डिवाइसेस को चार्ज कर सकते हैं. इसमें PowerIQ और वोल्टेज बूस्ट का सपोर्ट मिलता है, लेकिन यह क्वालकॉम क्विक चार्ज को सपोर्ट नहीं करता है. इसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है, यह आपके डिवाइसेस को सुरक्षित रखता है. इतना ही नहीं यह तापमान को भी कंट्रोल करता है. कंपनी ने इसमें हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया है. इस डिवाइस को एक जगह लगा कर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. यह वाकई फ़ास्ट काम करता है.
कीमत और उपलब्धता
Anker के Power Port 6 की कीमत 2,499 रुपये है, यह आपको सभी प्रमुख ऑफ लाइन और ऑन लाइन स्टोर्स पर आसानी से मिल जाएगा. आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी इसे खरीद सकते हैं. यह दो कलर्स, ब्लैक और वाइट में उपलब्ध है. कंपनी इस पर 18 महीने की वारंटी दे रही है.
यह भी पढ़े