Apple को भारी पड़ी अपनी गलती, अब चुकाएगी हर्जाना, यूजर्स को मिलेंगे इतने पैसे
ऐपल अपने खिलाफ चल रहे एक मुकदमे को सैटल करने के लिए तैयार हो गई है. कंपनी पर आरोप लगे थे कि वह सिरी के जरिये यूजर्स की बातचीत सुन रही है. अब कंपनी प्रभावित यूजर्स को हर्जाना देगी.
टेक कंपनी ऐपल अपने खिलाफ चल रहे एक मुकदमे को सैटल करने के लिए तैयार हो गई है. इसके लिए कंपनी 95 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 815 करोड़ रुपये) चुकाने को तैयार है. इसे हजारों यूजर्स के खातों में 1,700-1,700 रुपये आ सकते हैं. ऐपल पर आरोप लगा था कि उसकी वॉइस असिस्टेंट सिरी ने अवैध तरीके से यूजर्स की बातचीत सुनी थी और इन्हें विज्ञापन दिखाने के लिए थर्ड-पार्टीज को दिया था. हालांकि, ऐपल ने इन आरोपों का खंडन किया था.
2021 में हुआ था ऐपल के खिलाफ मुकदमा
सितंबर, 2021 में ऐपल के खिलाफ यह मुकदमा दायर किया गया था. हालांकि, इसकी शुरुआत फरवरी, 2021 में हुई थी, लेकिन पर्याप्त सबूत न होने के कारण उस मुकदमे को खारिज कर दिया गया था. इसके बाद नया मुकदमा दायर हुआ. इसमें कई लोगों ने शिकायत की थी कि ऐपल उनकी बातचीत रिकॉर्ड कर रही है, भले ही उन्होंने गलती से वर्चुअल असिस्टेंट सिरी को एक्टिवेट किया हो. एक यूजर ने आरोप लगाया कि वह सर्जरी के बारे में डॉक्टर से बात कर रहा था और उसे उसी विषय से संबंधित कई विज्ञापन दिखाए गए.
आरोपों का खंडन करते आई है ऐपल
2021 में मुकदा दायर होने के बाद से ही ऐपल लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते आई है, लेकिन उसने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कोई भी डेटा या जानकारी नहीं दी है.
815 करोड़ रुपये में मुकदमा सैटल करेगी ऐपल
3 साल से अधिक समय के बाद अब ऐपल मुकदमे को सैटल करने को तैयार हो गई है. कंपनी अब प्रभावित यूजर्स को 815 करोड़ रुपये चुकाएगी. इससे हर प्रभावित यूजर (जिसकी बातचीत को ऐपल ने 17 सितंबर, 2014 से लेकर 31 दिसंबर,2024 तक रिकॉर्ड किया है) को 1,700 रुपये मिलेंगे. ऐपल अब भी इन आरोपों से इनकार कर रही है और वह केवल इस अध्याय को खत्म करने के लिए सैटलमेंट के लिए तैयार हुई है.
ये भी पढ़ें-
BSNL बंद कर रही है अपनी यह सर्विस, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा असर, 15 जनवरी तक का समय