Apple AirPods 3 के लॉन्च होते ही AirPods 2 के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए क्या है नई कीमत
Apple AirPods 2 को कंपनी ने दो साल पहले बाजार में उतारा था, तब इसकी कीमत 14,990 रुपये थी. वहीं अब कंपनी ने इसके नेक्स्ट जनेरेशन मॉडल लॉन्च कर दिए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत कम हो गई है.
![Apple AirPods 3 के लॉन्च होते ही AirPods 2 के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए क्या है नई कीमत Apple AirPods 2 getting huge price cut after the launch of Apple AirPods 3 know what is the new price Apple AirPods 3 के लॉन्च होते ही AirPods 2 के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए क्या है नई कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/0101572138f27a8aa706d4244abb0997_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple AirPods: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने हाल ही में अपने लॉन्च इवेंट में नेक्स्ट जनेरेशन ऑडियो डिवाइस Apple AirPods 3 को लॉन्च किया था. वहीं इसकी लॉन्चिंग के बाद कंपनी के सेकेंड जनेरेशन AirPods 2 की कीमत कम हो गई है. इसकी प्राइस में पूरे दो हजार रुपये कम कर दिए गए हैं. इन्हें नई प्राइस के साथ ऐप्पल इंडिया स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
ये है नई कीमत
Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर अब AirPods 2 सिर्फ 12990 रुपये में मिल रहे हैं. कंपनी ने इसे दो साल पहले बाजार में उतारा था, तब इसकी कीमत 14,990 रुपये थी. ऐप्पल के इस एयरपॉड्स को यूजर्स ने काफी पसंद किया था. वहीं अब कंपनी ने इसके नेक्स्ट जनेरेशन मॉडल लॉन्च कर दिए हैं.
ये हैं स्पेसिफिकेशंस
Apple AirPods 2 में डुअल बीम फॉर्मिंग माइक्रोफोन, डुअल ऑप्टिकल सेंसर और स्पीच डिटेक्टर सेंसर समेत कई सेंसर दिए गए हैं. इसमें H1 हेडफोन चिप भी दिया गया है. ये काफी लाइट वेट है, इसका वजन सिर्फ चार ग्राम है. कंपनी ने इसमें पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो कि एक बार चार्ज करने पर तीन घंटे तक का टॉक टाइम देती है. कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ 5.0 का यूज किया गया है. इनका साउंड लाजवाब है.
AirPods 3 के फीचर्स
कंपनी ने AirPods 3 की डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें प्रेशर कंट्रोल करने के लिए फोर्स सेंसर लगाया गया है. ये Siri के वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. नए एयरपॉड्स में पसीने और पानी से बचाव वाली IPX4 रेटिंग के साथ Adaptve EQ और Spatial Audio जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि ये छह घंटे का बैटरी बैकअप देंगे. ये एयरपॉड्स फास्ट चार्जिंग केस के साथ मिलेंगे जो कि MagSafe भी सपोर्ट करेगा. इसकी कीमत 18,500 रुपये है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)