Apple Airpods 4 Launched: एप्पल ने आज अपना नया एयरपॉड्स को लॉन्च कर दिया है. इस एयरपॉड्स में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स प्रदान कराए हैं. एप्पल एयरपॉड्स 4 में आपको दमदार बैटरी मिलेगी जो आपको लंबा बैटरी बैकअप प्रदान करेगी. इसके अलावा इसमें शानदार साउंड क्वालिटी भी मिल जाएगा. नए एयरपॉड्स में एप्पल ने शानदार केस डिजाइन भी दिया हुआ है जो लोगों को काफी आकर्षित कर सकता है.


Apple Airpods 4 Specifications


एप्पल एयपॉड्स 4 में नया सिरी फीचर दिया हुआ जिसकी मदद से आप अपना सिर ऊपर और नीचे करके कॉल को उठा व कट कर सकते हैं. इसके अलावा एयरपॉड्स 4 में 30 घंटों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है जिससे आप लंबी समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इस डिवाइस के केस में स्पोर्ट्स टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया हुआ है. इस डिवाइस में एप्पल की H2 चिप दी गई है जो इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में मदद करती है.


इस नए डिवाइस में एंटी-नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर भी दिया हुआ है. वहीं अब प्रो मॉडल के तर्ज पर इसमें कंपनी ने ट्रांसपरेंसी मोड भी प्रदान कराया है. एयरपॉड्स 4 वायरलेस चार्जिंग के साथ आए हैं. इसे आप एप्पल वॉच चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं.


कितनी है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple Airpods 4 की कीमत कंपनी ने 129 डॉलर रखी है जो भारतीय रुपये में करीब 10 हजार रुपये होती है. वहीं एंटी-नॉइस कैंसिलेशन वाले डिवाइस की कीमत 179 डॉलर रखी गई है जो भारतीय रुपये में करीब 15 हजार रुपये है.


Apple Airpods Max


एप्पल एयरपॉड्स 4 के साथ कंपनी ने अपना नया एप्पल एयरपॉड्स मैक्स (Apple Airpods Max) को भी लॉन्च किया है. हालांकि इसमें कोई अपग्रेड्स नहीं है. बस कंपनी ने इसे नए रंगों में उतारा है. कंपनी ने इसे अब मिडनाइट ब्लू, पर्पल ऑरेंज और स्टारलाइट जैसे तीन रंग दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें यूएसबी-टाइप सी पोर्ट सपोर्ट के साथ आईओएस 18 दिया गया है. इस नए हेडफोन में कंपनी ने Personalised Spatial Audio सिस्टम भी दिया गया है.


कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत 549 डॉलर रखी है. इसकी प्री-ऑर्डर आज से ही शुरू कर दी गई है. वहीं इसकी डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू की जाएगी.


Airpods Pro 2


Apple ने एयरपॉड्स 4 के साथ ही एयरपॉड्स प्रो 2 को भी लॉन्च किया है. इस नए डिवाइस में कंपनी ने एक नया फीचर दिया है जिससे बहरे लोगों को काफी आसानी होगी. इसमें कंपनी ने एक नया Hearing Protection फीचर दिया हुआ है जिसकी मदद से एयरपॉड्स अपने आप ही तेज और कम आवाज को बैलेंस करके कानों तक पहुंचाता है. यह फीचर ऐसे लोगों के लिए लाया गया है जिन्हें कानों में समस्या है या फिर तेज आवाज से कानों में दर्द होता है.


इस नए डिवाइस में एक हियरिंग टेस्ट फीचर भी दिया हुआ है. यह 5 मिनट में इस टेस्ट को करके आपको परिणाम शो कर देगा. इस परिणाम को आप अपने डॉक्टर को दिखाकर सलाह ले सकते हैं. इस डिवाइस को खासतौर पर कानों के मरीजों के लिए तैयार किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Apple Watch Series 10: एप्पल ने लॉन्च की अपनी नई वॉच 10 सीरीज, बेहतरीन हेल्थ फीचर्स से है लैस