Apple: एप्पल अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. अब कंपनी अपने आईफोन मॉडल्स पर कम से कम 5 साल का सपोर्ट देने जा रही है. दरअसल, यूके में नए नियमों के जवाब में, एप्पल ने आखिरकार अपने iPhones के लिए मिनिमम सॉफ्टवेयर सपोर्ट विंडो तय कर दी है. अपने लंबे समय तक चलने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए मशहूर एप्पल ने घोषणा की है कि iPhone 15 सीरीज को कम से कम पांच साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलता रहेगा.  


एप्पल का बड़ा फैसला


इसमें फ्लैगशिप iPhone 15 Pro Max भी शामिल है. यूजर्स को पांच साल तक रेगुलर अपडेट और सिक्योरिटी पैच मिलते रहेंगे.  एप्पल के कॉम्पीटिटर Samsung और Google अभी भी इस मामले में एप्पल से आगे हैं, क्योंकि ये स्मार्टफोन कंपनियां Pixel और Galaxy S24 Ultra सहित अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज पर 7 साल तक का मिनिमम सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट देती हैं.


एंड्रॉयड डिवाइस की दुनिया में, गूगल और सैमसंग जैसे निर्माता अधिक पारदर्शी रहे हैं. दोनों ने अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज़ के लिए सात साल का सपोर्ट प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई है, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है.


5 साल तक अपडेट होते रहेंगे ये आईफोन



  • Apple ने हाल ही में घोषणा की है कि वह iPhone 15 सीरीज सहित अपने सभी नए iPhones को कम से कम 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करेगाी.

  • यह बदलाव यूके में नए नियमों के जवाब में आया है, जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माताओं को 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और सुरक्षा पैच प्रदान करने की आवश्यकता होती है.

  • हालांकि, एप्पल 5 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट दे रहा है, जो यूके के नियमों से कम है. यह आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार साबित होगा.

  • पहले एप्पल केवल 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करता था.


इस फैसले से होंगे कई फायदे


iPhones की उम्र होगी लंबी: यूज़र्स अपने iPhones को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे क्योंकि उन्हें नए सॉफ्टवेयर और सुरक्षा अपडेट मिलते रहेंगे.


बेहतर सुरक्षा: पुराने आईफोन्स में सिक्योरिटी पैच मिलेंगे, जिससे उन्हें मैलवेयर और अन्य खतरों से बचाने में मदद मिलेगी.


e-waste कम होगा: लोग अपने आईफोन को बदलने के बजाय उनका उपयोग करना जारी रखेंगे, जिससे इलेक्ट्रॉनिक कचरे (e-waste) की मात्रा कम होगी.


iPhone 15 सीरीज के लिए एप्पल का मिनिमम पांच साल का सपोर्ट गूगल और सैमसंग के सात साल के सपोर्ट की तुलना में कम लग सकता है, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि एप्पल का यह कमिटमेंट एक मिनिमम गारंटी है. कंपनी पहले भी अपने ग्राहकों को मिनिमम से ज्यादा सपोर्ट प्रदान करती आई है.


यह भी पढ़ें: Samsung Z Fold 6 और Flip 6 फोन की पिक्चर हुई लीक, जानिए क्या-क्या होगा नया