एप्पल का अगला हार्डवेयर इवेंट 18 अक्टूबर को होने वाला है. कंपनी अपने दूसरे फॉल इवेंट में नए मैकबुक का पेयर, रीडिजाइन किए गए मैक-मिनी समेत तीसरी जनरेशन के एयरपॉड्स को लॉन्च कर सकती है. 


दरअसल, आमंत्रण वीडियो में इस इवेंट को "अनलेशेड" के नाम से बताया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये इवेंट ऑनलाइन होगा.  ऐप्पल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ग्रेग जोसविएक ने ट्वीट कर जानकारी दी है और शेयर वीडियो में एक बिंदीदार फ़ॉन्ट में "अनलेशेड" लिखा दिखाई देता है जो मिनी एलईडी तकनीक का संकेत देती है. बता दें, इवेंट 18 अक्टूबर को Apple.com पर दोपहर 1 बजे ET/10AM PT पर लाइव स्ट्रीम होगा.


मैकबुक प्रो मॉडल को जारी कर सकता है एप्पल


बता दें, पिछले कई महीनों से उम्मीद जताई जा रही है कि, एप्पल नए 14 और 16 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल को जारी कर सकता है. इस इवेंट में इसके लॉन्च होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. कंपनी के बार में एक ये भी अफवाह है कि वो एक नए मैक मिनी पर काम कर रहा है जिसमें M1X मैकबुक प्रो के समान 64GB रैम, 10-कोर CPU और 16 या 32 ग्राफिक्स कोर हैं. इस बीच, लीकर जॉन प्रॉसेर ने बताया है कि एप्पल का एम1एक्स-पावर्ड मैक मिनी भी नई पीढ़ी के औद्योगिक डिजाइन को पेश करेगा.






नए AirPods की होगी ये खासियत


इसके अलावा, Apple पिछले डिज़ाइन किए गए AirPods की एक पेयर की घोषणा कर सकता है. जो कंपनी के मूल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की तीसरी पीढ़ी हो सकती है. AirPods से AirPods Pro के समान डिज़ाइन को अपनाने की उम्मीद की जाती है जिसमें छोटे तने और फिर से डिज़ाइन किया गया चार्जिंग केस हो सकता है. 


यह भी पढ़ें.


Lakhimpur Kheri News: राकेश टिकैत बोले- पुलिस की हिम्मत नहीं कि मंत्री के बेटे से पूछताछ करे, गुलदस्तों वाला रिमांड है