Apple WWDC 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान, iOS 19 समेत कई अपडेट्स से उठेगा पर्दा, जानें डिटेल्स
Apple ने WWDC 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 9 जून से 13 जून तक चलने वाले इस इवेंट में iOS19 की झलक देखने को मिल सकती है. इसके साथ कंपनी सिरी को लेकर भी जानकारी दे सकती है.

Apple WWDC 2025: Apple ने अपनी सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) का ऐलान कर दिया है. इस बार इसका आयोजन 9 जून से शुरू होकर 13 जून तक चलेगा. इसमें iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS के नए वर्जन्स के साथ-साथ कई नए डेवलपर टूल्स से भी पर्दा उठेगा. पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी यह एक ऑनलाइन इवेंट होगा, जो ऐपल के सारे डेवलपर्स के लिए खुला रहेगा. 9 जून को ऐपल पार्क में एक इन-पर्सन कीनोट भी होगा.
फ्री में भाग ले सकेंगे डेवलपर्स
ऐपल ने इस इवेंट की घोषणा करते हुए कहा कि यह सभी डेवलपर्स के लिए फ्री होगा. इसमें डेवलपर्स को ऐपल एक्सपर्ट्स के साथ बात करने का मौका मिलेगा और वो कंपनी के नए टूल्स, फ्रेमवर्क और फीचर्स की इनसाइट भी ले सकेंगे. इस इवेंट में iOS 19 की झलक देखने को मिल सकती है. इसे अब तक की ऐपल की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर अपडेट बताया जा रहा है. इसमें अपडेटेड आइकन, मेनू और बटन के साथ नया डिजाइन किया हुआ इंटरफेस देखने को मिल सकता है. यह VisionOS से प्रेरित अपडेट होगी. सभी ऐपल डिवाइस में एक जैसा इंटरफेस लाने के लिए यह अपडेट रोल आउट की जाएगी.
इस बार हो सकती हैं ये घोषणाएं
WWDC में ऐपल का जोर मुख्यत: सॉफ्टवेयर पर रहता है. हालांकि, कंपनी हार्डवेयर से भी परहेज नहीं करती है. 2023 के इवेंट में कंपनी ने इसी इवेंट में विजन प्रो और M2 की झलक दिखाई थी. इस साल होने वाली घोषणाओं में नया मैक प्रो और सेकंड जनरेशन एयरटैग्स का जिक्र हो सकता है. दोनों ही प्रोडक्ट्स अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है. इनके साथ iOS, macOS, watchOS और tvOS में भी अपडेट की उम्मीद है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी AI-ड्रिवन सिरी को लेकर भी कुछ जानकारी दे सकती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
