Apple App Store : एप्पल (Apple) ने सोमवार को कहा कि अगले महीने यानी अक्टूबर से उसके एप्पल स्टोर पर ऐप और इन-ऐप (InApp) खरीदारी की कीमतें जापान (Japan), मलेशिया (Malaysia) और अन्य यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले कई अन्य देशों में बढ़ जाएंगी. iPhone निर्माता Apple ने अपने ऐप स्टोर पर ऐप्स और इन-ऐप खरीदारी की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. क्यूपर्टिनो-आधारित कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि एप्पल जापान, मलेशिया और ऐसे सभी क्षेत्र जो यूरो मुद्रा का उपयोग करते हैं उन सभी क्षेत्रों में ऐप और इन-ऐप खरीदारी की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है.
5 अक्टूबर से लागू होंगी नई कीमतें
एप्पल (Apple) ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वो ऐप स्टोर (App Store) पर उपलब्ध ऐप्स और इन-ऐप पर्चेज के पैसों को बढ़ाने की तैयारी में है. ऐप्स और इन-ऐप्स के एलिमेन्ट्स को खरीदने के लिए कीमत में इजाफा अगले महीने यानी अक्टूबर से होगा. ये फैसला ऑटो-रिन्यूएबल सब्सक्रिप्शन्स को छोड़कर बाकी सभी तरह के पर्चेज पर लागू होगा.
ऐप और इन-ऐप खरीदारी की कीमतें जापान, मलेशिया, चिली, मिस्र, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, वियतनाम, पाकिस्तान में बढ़ेंगी. इसके साथ ही वे क्षेत्र, जो यूरो का उपयोग करते हैं, उन जगहों पर भी नई कीमतें लागू की जाएंगी. एप्पल का कहना है कि अब वह डेवलपर की आय की गणना टैक्स-एक्सक्लुसिव प्राइस के आधार पर करेगा.
किए जाएंगे ये बदलाव
इस नए बदलाव के तहत My Apps का Pricing and Availability सेक्शन अपडेट होगा. डेवलपर ऐप स्टोर कनेक्ट में किसी भी समय अपने ऑफर किए गए ऐप्स और इन-ऐप खरीदारी (ऑटो-रिन्यूएबल सब्सक्रिप्शन सहित) की कीमत बदल सकेंगे. अगर डेवलपर्स सब्सक्रिप्शन की सुविधा देते हैं तो वे अपने मौजूदा कस्टमर्स के लिए कीमतों को संरक्षित भी कर सकेंगे. ऐप स्टोर ऐपल के रैवन्यू के प्रमुख सोर्स में से एक है.
ये भी पढ़ें-
iPhone 14 Pro के कैमरे में आ रही है दिक्कत, यूजर्स कर रहे हैं रिपोर्ट; जानें पूरी खबर