Apple Lockdown Feature: Apple देगा Lockdown मोड, अब सरकारें भी नहीं कर पाएंगी जासूसी
Apple यूजर्स को स्पाईवेयर जैसे खतरनाक जासूसी हमलों से बचाने के लिए नया सिक्योरिटी फीचर लेकर आया है. एपल ने इस नए सिक्योरिटी फीचर को एक यूनीक नाम दिया है, नाम है "लॉकडाउन".
Apple Lockdown Mode Feature: एप्पल (Apple) हमेशा से सिक्योरिटी के मामले में बाकी कंपनियों से आगे रहता है. एप्पल सुरक्षा के लिहाज़ से काफी सतर्कता दिखता है. हालांकि एप्पल के लिए वो वक्त काफी शर्मिंदगी भरा रहा, जब कई सारी रिसर्च रिपोर्ट में यह दावा सामने आया कि इजराइली स्पाईवेयर पेगासस (Pegasus) एप्पल डिवाइस की भी जासूसी कर सकता है. यह दावा एप्पल के लिए काफी शॉकिंग था.
Government भी नहीं कर पाएंगी जासूसी
इस दावे के बाद एप्पल अपने यूजर्स को स्पाईवेयर जैसे खतरनाक जासूसी हमलों से बचाने के लिए नया सिक्योरिटी फीचर लेकर आया है. एप्पल ने इस नए सिक्योरिटी फीचर को एक यूनीक नाम दिया है. नाम है "लॉकडाउन". इसके नए फीचर के कंपनी जल्द रोलआउट करने जा रही है. लॉकडाउन सिक्योरिटी फीचर आईफोन (iPhone), आईपैड (iPads) और मैक कंप्यूटर (Mac Computer) के लिए रोलआउट होगा. कहा जा रहा है कि यह फीचर एप्पल डिवाइस को बिल्कुल सिक्योर बना देगा, जिसके बाद कोई भी हैकर एप्पल डिवाइस पर हमला नहीं कर पाएगा. कंपनी ने यह बड़ा दावा भी किया है कि लॉकडाउन मोड के आने के बाद खतरनाक इजराइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए किसी भी देश सरकार एप्पल डिवाइसेज की जासूसी नहीं कर पाएंगी.
Lockdown Mode जल्द होगा पेश
एप्पल अपने नए लॉकडाउन मोड का शुरुआत में एक टेस्ट वर्जन जारी करेगा, जिससे सिक्योरिटी रिसर्चर किसी भी बग या कमजोरी की पहचान करेंगे. देखा गया है कि एप्पल आमतौर पर सितंबर के आखिरी में अपने डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी करता है.
US Department ने Spyware को किया बैन
पिछले साल हैकिंग के लिए सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ एनएसओ (NSO) समूह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. यह मुकदमा एप्पल ने दर्ज कराया था. एप्पल की इस शिकायत के बाद यूएस की तरफ से एनएसओ समूह को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. बता दें कि मौजूदा वक्त में इजराइल के एनएसओ ग्रुप जैसी निजी कंपनियां वर्षों से दुनिया भर की सरकारी एजेंसियों को फोन हैकिंग सॉफ्टवेयर (पेगासस) बेच रही हैं.
Samsung Galaxy M13 की लॉन्चिंग का हुआ खुलासा, इस दिन होगी भारत में शानदार एंट्री, जानें फीचर्स