नई दिल्ली: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. अब स्मार्टफोन कंपनियां इन्हें नए-नए तरीके से पेश कर रही हैं. जहां सैमसंग, हुवावे और मोटोरोला फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ चुकी हैं, वहीं अब एपल भी एक ऐसा रही फोन लाने की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अगले साल इस फोन को लॉन्च कर सकती है.


अगले साल हो सकता है लॉन्च


माना जा रहा है कि कंपनी iPhone 12 सीरीज के बाद इसे लॉन्च करेगी. आईफोन 12 सीरीज के तहत चार फोन लॉन्च हो सकते हैं. जिन्हें सितंबर- अक्टूबर में मार्केट में उतारा जा सकता है. इसके बाद कंपनी अगले साल फोल्डेबल आईफोन को लॉन्च करेगी.


Samusung Z Flip जैसा हो सकता है डिजाइन


जानकारी के मुताबिक एपल अपने फोल्डेबल फोन को iPhone Flip नाम देगी. इस फोन का डिजाइन Samsung Z Flip जैसा हो सकता है. ये फोन बीच में से फोल्ड होगा. ये फोन ट्रिपल रियर के साथ लॉन्च किया गया था.


83 हजार रुपये तक हो सकती है प्राइस


माना जा रहा है कि एपल छोटा और सस्ता फोल्डेबल फोन लॉन्च करती है तो इसकी प्राइस 1099 डॉलर यानि करीब 83 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. इसके अलावा कंपनी इसे गैलेक्सी फोल्ड जैसे लुक में बाजार में उतारेगी तो इसके दाम ज्यादा हो सकते हैं.


ये भी पढे़ं


WhatsApp पर पुराने मैसेज ढूंढ़ना होगा आसान, नए 'डेट सर्च' फीचर पर काम कर रही कंपनी
किसी भी विषय पर Facebook में ही मिलेगी विकीपीडिया डिटेल्स, नए फीचर पर काम कर रही है कंपनी