Apple iPhone Camera: आईफोन के कैमरा के पीछे कई लोग पागल है. कुछ लोग तो सिर्फ कैमरा की वजह से ही आईफोन खरीदना चाहते हैं. एपल आईफोन को बाजार में मौजूद बेहतर कैमरा स्मार्टफोन में हमेशा शामिल किया जाता है, लेकिन एपल तो अपने कैमरा को दूसरी कंपनी से खरीदता है. इतना महंगा ब्रांड होने के बावजूद भी एपल अपने कैमरा खुद से नहीं बनाता है. अभी हाल ही में, एपल के सीईओ टिम कुक ने आईफोन में इस्तेमाल होने वाले कैमरा को लेकर जानकारी साझा की है. आइए इस बारे में डिटेल में इस आर्टिकल में जानते हैं.
टिम कुक ने किया जापान का दौरा
दरअसल, एपल के CEO टिम कुक ने हाल ही में अपने जापान के दौरे पर थे. जापान में उन्होंने एपल के एजुकेशनल टूल का इस्तेमाल करने वाले स्टूडेंट्स से मुलाकात की. वे डेवलपर्स और कंपनी की स्थानीय टीमों का से भी मिले.
सोनी के एक्जीक्यूटिव से भी मिले टिम कुक
टिम कुक ने सोनी के एक्जीक्यूटिव से भी मुलाकात की. सोनी के एक्जीक्यूटिव से मिलने पर, कुक ने खुलासा किया कि एपल एक दशक से अधिक समय से सोनी के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करता आ रहा है. टिम कुक ने अपने ट्वीट में लिखा, "हम iPhone के लिए वर्ल्ड लीडिंग कैमरा सेंसर बनाने के लिए एक दशक से अधिक समय से Sony के साथ साझेदारी कर रहे हैं. आज मुझे कुमामोटो में अत्याधुनिक सुविधा के आसपास दिखाने के लिए केन और टीम के सभी लोगों का धन्यवाद."
सोनी का सेंसर इस्तेमाल करता है एपल
खबरों की मानें तो एपल अपने आईफोन के कैमरा को लेकर कोई खुलासा न करते हुए चुप्पी साधे रहता था. हालांकि एपल लेंस के आकार और एपर्चर के बारे में बताया करता था. iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Pro में ƒ/1.78 एपर्चर वाला 48MP का प्राथमिक कैमरा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन एपल कभी सेंसर से जुड़ी जानकारी नहीं बताया करता था. वहीं अगर अन्य जैसे कि OnePlus की बात की जाए तो कम्पनी सीधे तौर पर बताती है कि OnePlus 10 Pro 5G के 48MP प्राइमरी कैमरे में Sony IMX789 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. खैर, अब खुलासा हो चुका है कि एपल भी सोनी के ही सेंसर का इस्तेमाल करता है.
यह भी पढ़ें