AI के मामले में नए कीर्तिमान बनाएगा Apple, टिम कुक ने बताया फ्यूचर प्लान
Apple CEO: एप्पल के सीईओ टिम कुक भी एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर काफी बड़ी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अपने प्लान्स के बारे में जानकारी दी है.
Tim Cook: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी की चर्चाएं पिछले कुछ महीनों से पूरी दुनिया में काफी ज्यादा हो रही है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और सैमसंग ने एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन एप्पल ने अभी तक अपने किसी डिवाइस में एआई फीचर्स को पेश नहीं किया है. हालांकि, एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस बात की ओर इशारा किया है कि एप्पल एआई को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है. आइए हम आपको बताते हैं कि टिम कुक ने एप्पल में एआई फीचर्स को पेश करने के बारे में क्या जानकारी दी है.
एप्पल का एआई प्लान
हाल ही में वार्षिक शेयरधारकों की बैठक के दौरान, Apple के सीईओ टिम कुक ने अपनी जेनरेटिव AI योजनाओं के बारे में फिर से संकेत दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल के अंत में अपनी एआई-संबंधी घोषणा का खुलासा करेगी। Google, Samsung और Microsoft जैसे खिलाड़ियों ने अपने उत्पादों में GenAI सुविधाएँ जोड़ने के साथ, Apple को पार्टी में देर हो गई है। लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी इस साल रफ्तार पकड़ने की योजना बना रही है।
हाल ही में हुई एनुअल शेयरहोल्डर्स की मीटिंग में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपनी जेनरेटिव एआई प्लान्स के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल के अंत में एआई से जुड़ी कुछ नई घोषणाएं करेगी. आपको बता दें कि गूगल, सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट कंपनियों के मुकाबले में एप्पल के एआई फीचर पेश करने में देरी हो गई है, लेकिन अब वो एक दुरुस्त शुरुआत करने की तैयारी में हैं.
टिम कुक ने क्या कहा?
रायटर्स की नई रिपोर्ट के अनुसार, टिम कुक ने बताया कि एप्पल इकोसिस्टम के अंदर एआई कैसे कई समस्याओं का समाधान और एक नया ट्रांसफोर्म कर सकता है. उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, "कंपनी 2024 में जेनरेटिव एआई के क्षेत्र में कंपनी नए कीर्तिमान रचेगी और हमारा मानना है कि यह हमारे यूज़र्स के लिए ट्रांसफोर्मेटिव अवसरों को खोलेगी." एप्पल के सीईओ ने आगे कहा कि, एप्पल सिलिकॉन वाला प्रत्येक Mac एक पॉवरफुल एआई मशीन है. आज की तारीख में AI के लिए यह सबसे अच्छा कंप्यूटर है."
यह भी पढ़ें: