Apple Employee : एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला एपल कंपनी और उसमे काम करने वाले एक भारतीय मूल के कर्मचारी का है. भारतीय मूल का यह कर्मचारी 10 साल से एपल कंपनी में काम कर रहा था. शख्स का काम काम Apple के पुराने डिवाइस को ठीक करने के लिए पुर्जे खरीदना था. ऐसे पुराने डिवाइस जो अभी भी वारंटी के अधीन होते थे. शख्स दो कंपनियों के साथ डील करता था, जो एपल को पार्ट्स बेचती हैं. लेकिन, फिर कुछ ऐसा हुआ कि एपल ने शख्स को 3 साल के लिए जेल भेज दिया. आइए जानते हैं डिटेल.
3 साल की जेल के साथ लगा जुर्माना
भारतीय मूल के एपल कर्मचारी को तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है. आरोप है कि शख्स ने कंपनी के साथ 17 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी की है. इसके लिए शख्स को 19 मिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान करने का आदेश दिया गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका के अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार, शख्स उन डिवाइस के लिए Apple Pay बनाया जो कंपनी को कभी मिले ही नहीं. शख्स पर मार्च 2022 में आरोप लगाया गया था और पिछले साल नवंबर में Apple और टैक्स में धोखा देने की साजिश रचने का दोषी पाया गया था.
रिश्वत लेता था शख्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय मूल के शख्स ने स्वीकार किया है कि उसने रिश्वत एक्सेप्ट करके, पार्ट्स की चोरी की है. इसके साथ ही, इनवॉइस बढ़ाकर और कभी भी डिलीवर नहीं किए गए सामान के लिए कंपनी से शुल्क भी लिया है. शख्स ने इन एक्टिविटी पर दो विक्रेता कंपनियों के मालिकों के साथ साजिश रचने और आय पर टैक्स चोरी करने की बात भी स्वीकार की है. शख्स ने Apple को $17 मिलियन से अधिक का धोखा दिया है, और जो पैसा कमाया उस पर टैक्स भी नहीं चुकाया.
अब, शख्स तीन साल के लिए जेल जा रहा है. इतना ही नहीं, अब उसे एपल को धोखा देने से मिले सारे पैसे और संपत्ति कंपनी को वापस देनी होगी. उसे वह पैसा भी वापस करना होगा जो उसने टैक्स में भुगतान नहीं किया था. उसके जेल से बाहर आने के बाद, उस पर तीन और वर्षों तक कड़ी नज़र रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें - पहले Musk की जमकर की तारीफ और अब कर दी बुराई, कहीं ये तो नहीं Dorsey का मास्टरमाइंड प्लान...?