Apple Event 2020: iPhone 12 नहीं हुआ लॉन्च, लोग हुए निराश, ट्विटर पर मिल रहे ऐसे रिएक्शंस
Apple ने अपने प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट के दौरान मोस्ट अवेटेड iPhone 12 क लॉन्च नहीं किया है. जिससे सोशल मीडिया पर Apple के यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
नई दिल्लीः Apple ने अपने खास इवेंट में कई प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इस इवेंट के दौरान Apple Watch Series 6 और Apple Watch SE को लॉन्च किया गया. इसके साथ ही इवेंट में Apple के सीईओ टिम कुक ने पेंसिल और रेटीना डिस्प्ले के साथ Apple iPad Air को भी लॉन्च किया. वहीं इस साल Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड iPhone 12 की लॉन्चिंग को रोक दिया है. जिससे सोशल मीडिया पर लोग काफी निराश दिख रहे हैं.
दरअसल ऐसा कहा जा रहा था कि Apple ने अपने खास इवेंट के दौरान कई प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बनाई थी. Apple हर साल अपने नए iPhone को मार्केट में लॉन्च करता है. वहीं इस बार कोरोना महामारी की मार Apple पर पड़ते देखा जा सकता है. इस साल Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड iPhone 12 को लॉन्च नहीं किया है. जिसके कारण लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे ग्राहक काफी निराश हुए हैं.
लंबे समय से Apple iPhone 12 के इंतजार कर ग्राहक इसके लॉन्च नहीं होने से काफी निराश दिख रहे हैं. वहीं सोशल पर इनके रिएक्शन देखे जा सकते हैं.
2 minutes silence for those who sold their old iphones in hope to buy a new iphone 12 : pic.twitter.com/EModABbJGP — Jitesh (@JRism99) September 15, 2020
Me after the iPhone 12 wasn’t announced during the #AppleEvent pic.twitter.com/jyOR5mlaEK
— Dubpack (@cositadelanoche) September 15, 2020
Me searching for the iPhone 12 at the #AppleEvent pic.twitter.com/yzGaeW1l7e
— Ronaldo Amaya (@ronyamaya) September 15, 2020
They didn't release the iPhone 12 at the #AppleEvent
Kidney joke: pic.twitter.com/s6mqOOnvsR — Jameson (@OnlyFans____) September 15, 2020
Apple Event
*No IPhone 12 announcement* Me: pic.twitter.com/XJPUC65ZhU — ℍ???????????????????? ℂ???????????????????????????????? (@ChammoutHassan) September 15, 2020
All iPhone users after #AppleEvent didn't mention the iPhone 12 pic.twitter.com/4xEajmEHld
— Big brain Barrie (@_Yumz) September 15, 2020
हालांकि Apple ने अपने ग्राहकों के लिए Apple Watch Series 6 और Apple Watch SE को लॉन्च किया है. Apple Watch Series 6 को ब्लड ऑक्सीजन फीचर के साथ पेश किया गया है. VO2 Max फीचर के जरिए सटीकता से हेल्थ को मॉनिटर करने में मदद मिलेगी. सबसे अहम बात ये वॉच तीन कलर वेरियंट में मिलेगी. वहीं Apple iPad Air पेंसिल और रेटीना डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें A12 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. गेमिंग लवर्स को इसमें बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा.
Apple Watch Series 6: Apple वॉच सीरीज 6 हुई पेश, ब्लड ऑक्सीजन मेजरमेंट फीचर से है लैस Apple Watch Series 6 Photos: Apple वॉच सीरीज 6 हुई लॉन्च, जानें उन फीचर्स के बारे में जो इसे बनाते हैं खास