Apple Event Highlights: iPhone 14 के साथ लॉन्च हुए Apple Watch और AirPods , जानिए इनके शानदार फीचर्स और खासियत
iPhone 14 Launch Live: एपल iPhone 14 Launch इवेंट में आज आईफोन 14 लॉन्च कर दिया गया है. Apple iPhone 14 को पांच कलर्स में लॉन्च किया गया है.
LIVE
![Apple Event Highlights: iPhone 14 के साथ लॉन्च हुए Apple Watch और AirPods , जानिए इनके शानदार फीचर्स और खासियत Apple Event Highlights: iPhone 14 के साथ लॉन्च हुए Apple Watch और AirPods , जानिए इनके शानदार फीचर्स और खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/91803d535cbb5e2e517a57f10e2e24d81662575825980124_original.jpg)
Background
Apple Event 2022 Live Updates: एपल लवर्स के लिए कंपनी ने iPhone 14 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. इसके साथ कंपनी ने Apple Watch Series 8, Apple Watch Pro और AirPods Pro 2 भी लॉन्च किया. लॉन्चिंग ईवेंट कैलिफोर्निया में था, लेकिन लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की गई. टिम कुक ने इस दौरान कहा कि AirPods और AirPods Pro बाजार में सबसे लोकप्रिय ईयरबड बन गए हैं. वहीं, इस बार ऐप्पल वॉच अल्ट्रा नए बैंड के साथ आई है.
एपल के आज के ईवेंट का नाम है 'Far Out' ईवेंट था. ऐपल का ‘Far Out’ इवेंट, कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐपल के मुख्यालय स्टीव जॉब्स थिएटर में रात 10:30 बजे शुरू हुआ, जिसमें Apple Watch, AirPods के साथ ही iPhone 14 को भी लॉन्च किया गया. iPhone 14 और iPhone 14 Plus में इस बार 12MP का कैमरा है. Apple ने इसमें पहले से फास्ट सेंसर का दावा किया. आईफोन 14 प्लस की कीमत 899 डॉलर से शुरू हो रही है.वही, प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 सितंबर से शुरू होगी.
Apple iPhone 14 में क्या है खास
- हर बार की तरह इस बार भी आपको आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर ही देखने को मिलेंगे लेकिन, इस बार 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के लिए बड़े सेंसर का इस्तेमाल हुआ है.
- इस बार आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस से सिम ट्रे की छुट्टी कर दी गई है. यानी अब इसमें केवल ई-सिम का ही इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि, यह केवल यूएस मॉडल्स के साथ हुआ है.
- आईफोन 14 की वीडियो क्वालिटी में भी सुधार किया गया है. वीडियो को पहले की तुलना में ज्यादा स्टेबल रखने के लिए नए एक्शन मोड को भी जोड़ा गया है.
आईफोन 14 की कीमत
ऐपल आईफोन 14 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होगी. प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 सितंबर से शुरू हो जाएगी. सेल डेट की बात करें तो आईफोन 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी.
आईफोन 14 प्लस की कीमत का खुलासा
आईफोन 14 प्लस की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी. इसके लिए 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं. प्लस मॉडल की बिक्री अगले महीने 16 अक्टूबर से शुरू होगी.
iPhone 14 कैमरे की खूबियां
iPhone 14 और iPhone 14 Plus में इस बार 12MP का कैमरा है. Apple ने इसमें बड़े और तेज सेंसर का दावा किया. Apple का कहना है कि लो-लाइट कैप्चर में भी इसका 49 प्रतिशत सुधार हुआ है. इसमें रियर कैमरा अल्ट्रा-वाइड है. फ्रंट-कैमरा में 38 प्रतिशत बेहतर लो लाइट परफॉर्मेंस और ऑटोफोकस होने का दावा किया गया है.
सिम कार्ड स्लॉट को लेकर खुलासा
इस बार Apple ने iPhone 14 में सिम कार्ड स्लॉट नहीं लगाया है. इसे हटा दिया गया है. हालांकि यह सिर्फ अमेरिका के लिए ही होगा. भारत में सिम कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है.
पांच कलर्स में आया iPhone 14
ऐपल का दावा है कि iPhone 14 ज्यादा फास्ट है. Apple iPhone 14 पांच कलर्स में आए हैं. इसमें मिडनाइट, स्टारलाइट, नीला, बैंगनी और लाल शामिल हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)