Apple Event Highlights: iPhone 14 के साथ लॉन्च हुए Apple Watch और AirPods , जानिए इनके शानदार फीचर्स और खासियत

iPhone 14 Launch Live: एपल iPhone 14 Launch इवेंट में आज आईफोन 14 लॉन्च कर दिया गया है. Apple iPhone 14 को पांच कलर्स में लॉन्च किया गया है.

ABP Live Last Updated: 08 Sep 2022 12:13 AM
आईफोन 14 की कीमत

ऐपल आईफोन 14 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होगी. प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 सितंबर से शुरू हो जाएगी. सेल डेट की बात करें तो आईफोन 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी.

आईफोन 14 प्लस की कीमत का खुलासा

आईफोन 14 प्लस की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी. इसके लिए 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं. प्लस मॉडल की बिक्री अगले महीने 16 अक्टूबर से शुरू होगी.

iPhone 14 कैमरे की खूबियां

iPhone 14 और iPhone 14 Plus में इस बार 12MP का कैमरा है. Apple ने इसमें बड़े और तेज सेंसर का दावा किया. Apple का कहना है कि लो-लाइट कैप्चर में भी इसका 49 प्रतिशत सुधार हुआ है. इसमें रियर कैमरा अल्ट्रा-वाइड है. फ्रंट-कैमरा में 38 प्रतिशत बेहतर लो लाइट परफॉर्मेंस और ऑटोफोकस होने का दावा किया गया है. 

सिम कार्ड स्लॉट को लेकर खुलासा

इस बार Apple ने iPhone 14 में सिम कार्ड स्लॉट नहीं लगाया है. इसे हटा दिया गया है. हालांकि यह सिर्फ अमेरिका के लिए ही होगा. भारत में सिम कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है. 

पांच कलर्स में आया iPhone 14

ऐपल का दावा है कि iPhone 14 ज्यादा फास्ट है. Apple iPhone 14 पांच कलर्स में आए हैं. इसमें मिडनाइट, स्टारलाइट, नीला, बैंगनी और लाल शामिल हैं. 

iPhone में पहली बार चिप को किया रिसाइकल

Apple का कहना है कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus एक iPhone में सबसे अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं लेकिन, पहली बार प्रोसेसर पहले जैसा ही बना हुआ है. दोनों पिछले साल के A15 बायोनिक चिप पर चलते हैं. यह पहली बार है जब Apple ने किसी iPhone में चिप को रिसाइकल किया है. 

30 घंटे की बैटरी लाइफ

AirPod Pro के साथ इस बार टोटल 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी, जबकि बिना केस के 6 घंटे का बैकअप मिलेगा. 

H2 चिप के साथ लॉन्च हुएAirPods

टिम कुक का कहना है कि AirPods और AirPods Pro बाजार में सबसे लोकप्रिय ईयरबड बन गए हैं. इस बार एपल बेहतर ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इसमें H2 चिप पेश कर रहा.  

Apple AirPods लॉन्च

टिम कुक ने ऐप्पल वॉच के बाद Apple AirPods लॉन्च किए. इनके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं है. Apple AirPods Pro भी देखने में पुराने AirPods जैसे ही हैं. 

एपल वॉच सीरीज 8 की कीमत का खुलासा

एपल वॉच सीरीज 8 के जीपीएस वर्जन की कीमत 399 डॉलर और सेल्युलर वर्जन की कीमत 499 डॉलर से शुरू होगी. आज से ही ये लेटेस्ट वॉच प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगी, लेकिन इसकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू की जाएगी.

एपल वॉच सीरीज 8 की झलट

एपल वॉच सीरीज 8 को मिडनाइट स्टारलाइट, सिल्वर और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. Apple वॉच सीरीज 8 में बड़ी स्क्रीन दी जा रही है, लेकिन इसका डिजाइन बेसिक रखा गया है. यूजर्स को इसमें नए वॉच फेस और ब्राइट स्क्रीन मिलेगी.



एप्पल वॉच में मिलेगी 60 घंटे की बैटरी लाइफ

एपल वॉच सीरीज 8 में 60 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. हालांकि, इसमें लो पावर मोड भी दिया जा रहा है, जो फुल चार्ज पर 36 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है. 

एप्पल वॉच की खूबियां

एप्पल वॉच इस बार आपको इररेगुलर हार्ट रिदम से लेकर हाई हार्ट रेट्स तक की जानकारी देगी. वॉच स्विम प्रूफ, डस्ट प्रूफ और रेजिस्टेंस प्रूफ जैसी खूबियों से पैक्ड है. 

एपल वॉच से इवेंट की शुरुआत

टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत ऐपल की वॉच में मिलने वाली खूबियों से की है. टिम कुक ने कहा कि इस साल ऐपल अपनी बेस्ट वॉच को लॉन्च करने जा रहा है. 

ऐपल वॉच और ईयरबड्स भी होंगे लॉन्च

कैलिफोर्निया के ऐपल पार्क हेडक्वार्टर में ऐपल इवेंट शुरू हो गया है. इस दौरान नए आईफोन मॉडल्स, ऐपल वॉच और नए ऐपल ईयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा.

Apple Event हो चुका है शुरू

इंतजार खत्म! 10:30 हो चुके हैं। एपल का इवेंट शुरू हो गया है। आप इस इवेंट को एपल के आधिकारिक वेबसाइट के साथ एपल के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स भी पर लाइव देख सकते है।

iPhone 14 Series में सिम कार्ड की हो सकती है छुट्टी

अनुमान है कि आईफोन 14 सीरीज में आपको सिम कार्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एपल आईफोन 14 में e-SIM कार्ड टेक्नोलॉजी दे सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नए आईफोन में सिम कार्ड का स्लॉट खत्म कर सकती है. 

iOS 16, watchOS 9, और tv OS 1 की लॉन्चिंग डेट से उठेगा पर्दा

Apple पहले ही बता चुका है कि iPad OS 16 के लॉन्च में अभी थोड़ा और समय लग सकता है. ऐसे में आज लॉन्च इवेंट में कंपनी के सीईओ टिम कुक, आईओएस 16, वॉच ओएस 9, और टीवी ओएस 16 के लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर सकते हैं.

एयरपोड्स प्रो 2

एपल फार आउट लाइव इवेंट 2022 में Apple नया AirPods Pro 2 लॉन्च कर सकता है. इस एयरपोड के डिजाइन में बदलाव की संभावना नहीं है. बताया जा रहा है कि नए AirPods Pro मॉडल का कोड नाम बी698 हो सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया जा सकता है.

बाजार में आएंगी 3 नई एपल वॉच

Apple Watch के 3 नए मॉडल, Apple Watch Series 8, Apple Watch Series 8 Pro और Apple Watch SE 2 बाजार में पेश हो सकते हैं. बता दें कि Apple Watch Series 8 Pro, एपल की सबसे प्रीमियम वॉच है, जबकि Apple Watch SE 2 सबसे कम कीमत वाली वॉच है.

न्यू कलर में आ सकती है आईफोन 14 सीरीज

आईफोन 14 और एपल आईफोन 14 मैक्स फोन को 6 रंगों, जैसे ग्रीन, पर्पल, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में बाजार में उतारा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर आईफोन 14 प्रो मॉडल को ग्रीन, पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और ग्रे कलर में उतारा जा सकता है. 

बढ़ सकती है आईफोन्स की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Apple अपने iPhone Pro मॉडल को पहले से  100 डॉलर तक महंगा कर सकता है. हालांकि आईफोन 14 सीरीज के रेगूलर मॉडलों की कीमतें पहल के बराबर ही रहने की संभावना है.

Apple iPhone 14 Pre Order की जानकारी

iPhone 14 के लॉन्च के 2 दिन बाद यानी 9 सितम्बर, 2022 से प्री ऑर्डर (iPhone 14 Pre Order) के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार अभी इसकी सेल डेट की जानकारी सामने नहीं आई है मगर अनुमान लगाया गया है की आइफोन 14 की सीरीज को 16 सितम्बर, 2022 तक सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

एपल की नई वॉच भी होगी लॉन्च

एपल ने इस ईवेंट में iPhone 14 सीरीज के साथ नई Apple Watch Series 8, Apple Watch Pro और AirPods Pro 2 भी लॉन्च किए जा रहे हैं. 

इस बार नहीं आएगा मिनी मॉडल

लॉन्चिंग से पहले सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बार लाइनअप में Mini मॉडल को शामिल नहीं किया जाएगा. 

संभावित कीमत क्या हो सकती है?

iPhone14 सीरीज में iPhone 14 की कीमत $749 (59,440 रुपये), iPhone 14 Max की कीमत $849 (67376 रुपये), iPhone 14 Pro की कीमत $1,049 (83248 रुपये) और iPhone 14 Pro Max की कीमत $1,149 (91184 रुपये) से शुरू हो सकती है.

टिम कुक हैं एक्ससाइटेड

हम अभी भी आयोजन से कुछ घंटे दूर हैं, लेकिन एपल के CEO टिम कुक पहले से ही अपने नवीनतम ट्वीट के साथ अपना उत्साह दिखा रहे हैं।


 





एपल के इस ईवेंट का नाम है 'Far Out' ईवेंट

एपल के आज के ईवेंट का नाम है 'Far Out' ईवेंट. ऐपल का ‘Far Out’ इवेंट, कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐपल के मुख्यालय स्टीव जॉब्स थिएटर में रात 10:30 बजे शुरू होगा. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 के मुकाबले आईफोन 14 सस्ती कीमत में पेश किया जाएगा.

कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग (iPhone 14 Live Stream)

एपल के फोन का लाइव ईवेंट आप भी देख सकते हैं. इसके लिए सीधे आप एपल कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके साथ ही आप एपल के सोशल मीडिया पेज और यूट्यूब पर भी इसे लाइव देख सकते हैं.

चार वेरिएंट में आएगा आईफोन 14

आईफोन 14 चार वेरिएंट में आएगा. iPhone 14, iPhone 14 मैक्स, iPhone 14 प्रो, iPhone 14 मैक्स प्रो. चारो वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होगी. कीमत का खुलासा थोड़ी देर में होने जा रहे लाइव ईवेंट में किया जाएगा. लाइव ईवेंट भारतीय समयानुसार 10.30 बजे शुरू होगा.

बैकग्राउंड

Apple Event 2022 Live Updates: एपल लवर्स के लिए कंपनी ने iPhone 14 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. इसके साथ कंपनी ने Apple Watch Series 8, Apple Watch Pro और AirPods Pro 2 भी लॉन्च किया. लॉन्चिंग ईवेंट कैलिफोर्निया में था, लेकिन लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की गई. टिम कुक ने इस दौरान कहा कि AirPods और AirPods Pro बाजार में सबसे लोकप्रिय ईयरबड बन गए हैं. वहीं, इस बार ऐप्पल वॉच अल्ट्रा नए बैंड के साथ आई है. 



एपल के आज के ईवेंट का नाम है 'Far Out' ईवेंट था. ऐपल का ‘Far Out’ इवेंट, कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐपल के मुख्यालय स्टीव जॉब्स थिएटर में रात 10:30 बजे शुरू हुआ, जिसमें Apple Watch, AirPods के साथ ही iPhone 14 को भी लॉन्च किया गया. iPhone 14 और iPhone 14 Plus में इस बार 12MP का कैमरा है. Apple ने इसमें पहले से फास्ट सेंसर का दावा किया. आईफोन 14 प्लस की कीमत 899 डॉलर से शुरू हो रही है.वही, प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 सितंबर से शुरू होगी.  


Apple iPhone 14 में क्या है खास 



  1. हर बार की तरह इस बार भी आपको आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर ही देखने को मिलेंगे लेकिन, इस बार 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के लिए बड़े सेंसर का इस्तेमाल हुआ है.

  2. इस बार आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस से सिम ट्रे की छुट्टी कर दी गई है. यानी अब इसमें केवल ई-सिम का ही इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि, यह केवल यूएस मॉडल्स के साथ हुआ है. 

  3. आईफोन 14 की वीडियो क्वालिटी में भी सुधार किया गया है. वीडियो को पहले की तुलना में ज्यादा स्टेबल रखने के लिए नए एक्शन मोड को भी जोड़ा गया है.


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.