एप्पल के नए आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series Launch Date and Time) को लेकर अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. इस सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. एप्पल ने इस इवेंट का नाम It’s Glowtime रखा है. टेक दिग्गज कंपनी ने एप्पल के आईफोन 16 सीरीज में चार मॉडल्स आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा, एयरपॉड्स 4 और वॉच सीरीज 10 भी लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है.


Apple iPhone 16 Launch Event: कब और कैसे देखें लाइव?


आईफोन 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट यूएस के क्यूपर्टिनो स्थित के ऐपल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर में भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. भारत में इस इवेंट को कंपनी की वेबसाइट, ऐपल TV और यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम कर देखा जा सकता है. एप्पल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इवेंट प्लेसहोल्डर पहले ही शेयर कर दिया है. 


एप्पल इस इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करेगी. iPhone 16 सीरीज के टॉप मॉडल की कीमत 2 लाख रुपये के आसपास मिलने का अनुमान है.


आईफोन 16 की कितनी होगी कीमत


आईफोन 16 की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पिछले मॉडलों की तुलना में थोड़ा महंगा हो सकता है. इसके बावजूद, आईफोन के यूजर्स  के लिए यह एक ज़रूरी अपडेट है और वे इसके लॉन्च के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


कैसे होंगे फीचर्स


एप्पल अपने आईफोन में सबसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स देने के लिए जाना जाता है. आईफोन 16 में भी नया ऑपरेटिंग सिस्टम और बेहतर सॉफ़्टवेयर फीचर्स हो सकते हैं, जो यूजर्स को अधिक स्मूद और इंट्यूटिव एक्सपीरियंस देंगे. इसके अलावा, आईफोन 16 में सिक्योरिटी फीचर्स भी हो सकते हैं, जिससे यूजर्स के डेटा की सुरक्षा की जा सके. 


डिजाइन और डिस्प्ले में दिखेगा बदलाव


आईफोन 16 के डिजाइन में भी कुछ  बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एप्पल अपने यूजर्स  को एक प्रीमियम और लेटेस्ट डिजाइन का एक्सपीरियंस देने के लिए हर बार नए डिजाइन लाता है.  इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 16 में एक बड़ा और बेहतर डिस्प्ले होगा, जिसमें यूजर्स को शानदार विजुअल  मिलेगा. इसके साथ ही, इस फोन में पतले बेजल्स और अधिक स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो हो सकता है, जिससे इसका लुक और भी अट्रैक्टिव  हो जाएगा.