Apple New Features: अब iPhone और iPad की स्क्रीन से चार्ज कर सकेंगे एपल की दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
Apple New Features: एपल एक खास फीचर्स पर काम कर रही है, जिसमें आप आईफोन (iPhone) या आईपैड (iPad) की स्क्रीन से एपल की दूसरी एक्सेसरीज को चार्ज कर सकेंगे.
Apple New Features : एपल (Apple) फोन (Phone) से लेकर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (Electronic) में समय-समय पर नई टेक्नोलॉजी (New Technology) लेकर आता रहता है. कंपनी की एक टीम हमेशा अलग फीचर्स (Features) पर काम करती है. इसी कड़ी में कंपनी एक खास फीचर्स पर काम कर रही है, जिसमें आप आईफोन (iPhone) या आईपैड (iPad) की स्क्रीन से एपल की दूसरी एक्सेसरीज को चार्ज कर सकेंगे. इस फीचर का खुलासा एपल की ओर से यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में दी गई इससे जुड़ी ऐप्लिकेशन है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
एपल ने दी है ये ऐप्लिकेशन
रिपोर्ट के मुताबिक, एपल ने पिछले साल मार्च में इस फीचर के लिए पेटेंट (Patent) फाइल किया है. इस पेटेंट को ‘ट्रौट डिस्प्ले वायरलेस चार्जिंग’ (Trought Display Wireless Charging) का नाम दिया गया है. इसमें कंपनी की ओर से कहा गया है कि वह ऐसे फीचर पर काम करना चाहती है जिसमें आईपैड (iPad) और आईफोन (iPhone) से दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic Device) को चार्ज किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें : Forget iPhone Password: भूल गए हैं आईफोन का पासवर्ड, जानिए कैसे कर सकते हैं अनलॉक
इस तरह काम करेगा ये फीचर
इस फीचर के तहत कंपनी अपने आईफोन या आईपैड के स्क्रीन के एक खास हिस्से को रिचार्चिंग के लिए रिजर्व रखेगी. यह हिस्सा ट्रान्सपेरेंट रहेगा. इस पॉइंट पर यूजर्स अपने एपल वॉच (Apple Watch), एयरपॉड्स (Airpods) या एपल पेंसिल (Apple Pencil) जैसे डिवाइसेज को चार्ज कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें : WhatsApp Alert: 2022 में इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये फोन
दो और हाईटेक फीचर पर कंपनी कर रही काम
बता दें कि इस साल एपल के 2 और बड़े प्रोडक्ट की लॉन्चिंग को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रहीं हैं. ये दोनों प्रोडक्ट कई खास फीचर से लैस होंगे. इनमें से एक है कंपनी का एआर और वीआर बेस्ड हेडसेट. इसके इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है. वहीं कंपनी आईफोन 14 में बिना फिजिकल सिम कार्ड वाले फीचर पर भी काम कर रही है. इसमें सिर्फ ई-सिम (e-SIM) की सुविधा होगी.