Apple Freeform App: एपल ने iOS 16.2 और iPad 16.2 OS अपडेट पेश कर दिया है. लेटेस्ट आईओएस अपडेट भारतीय आईफोन यूजर्स के लिए 5जी सपोर्ट लेकर आया है. देखा जाए तो आईओएस 16 के लॉन्च के बाद से यह दूसरा बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है. इसके आने के बाद से ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कई नए फीचर्स एड हुए हैं. इन फीचर्स में ही  फ्रीफॉर्म ऐप शामिल है. आईफोन, आईपैड और मैक के यूजर्स के लिए फ्रीफॉर्म ऐप विजुअल कॉलेब को पहले से कहीं ज्यादा आसान बनाने का काम कर रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं. 


फ्रीफॉर्म क्या है?


फ्रीफॉर्म एक कॉलेबोरेटिव व्हाइटबोर्ड ऐप है जो कई लोगों को एक ही समय में एक दस्तावेज़ पर काम करने की परमिशन देता है. फ्रीफॉर्म के पीछे का विचार अन्य व्हाइटबोर्ड ऐप्स के जैसा ही है कि हर कोई एक साथ काम करके और अपना इनपुट जोड़कर प्रोजेक्ट में भाग ले सकता है और कंट्रीब्यूशन कर सकता है. आप इस एप पर किसी को अपने प्रोजेक्ट पर काम करने के किए इनवाइट भी कर सकते हैं. 


फ्रीफॉर्म मार्केट में अकेला नहीं


फ्रीफॉर्म इस तरह का पहला ऐप नहीं है. एप स्टोर पर इससे पहले से कुछ व्हाइटबोर्ड सहयोगी ऐप्स मौजूद हैं. इन सबमें फ्रीफॉर्म का आसान इंटरफ़ेस और एपल डिवाइसेस पर इसकी काम करने की क्षमता इसे अलग बनाती है. ऐसे में, अगर आपके और आपके साथियों के पास एपल डिवाइस है तो आपका काम बेहद आसान होने वाला है. हालांकि इसमें एक कमी भी है. कमी यह है कि यह केवल एपल डिवाइसेस पर ही काम करेगा. ऐसे में, अगर आपके दोस्त के पास एंड्रॉयड है, तो आप दोनों किसी प्रोजेक्ट पर कंट्रीब्यूट नहीं कर सकेंगे.


फ्रीफॉर्म में क्या-क्या सुविधा है?


जब आप फ्रीफॉर्म ऐप खोलते हैं, तो यह आपको नोट लेने, ड्रा करने या टेबल बनाने के लिए आवश्यक डिजिटल टूल के साथ एक खाली कैनवास शो करता है. इसका इंटरफ़ेस एपल के नोट्स ऐप और आईवर्क ऐप के जैसा है, जो इसे आसान बनाता है. फ्रीफॉर्म केवल नोट्स लेने या ड्राइंग करने तक ही सीमित नहीं है. आप लिखने के लिए खाली जगह का इस्तेमाल कर सकते हैं, और प्रोजेक्ट को अधिक सहज बनाने के लिए चित्र, टेक्स्ट, लिंक और वीडियो भी एड सकते हैं. इंटरफ़ेस में एक ग्रिड है जहाँ आप चित्र, स्टिकी नोट्स, टेक्स्ट बॉक्स, फ़ोटो, वीडियो और शेप्स इंसर्ट कर सकते हैं. आप इसमें येलो स्टिकी नोट्स भी बना सकते हैं. आप यहां अपना प्रोजेक्ट तैयार कर, उसे पीडीएफ की फॉर्म में डाउनलोड भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- टेक कंपनियों के कर्मचारियों पर मंडरा रहा खतरा, Amazon और Meta के बाद सिस्को में भी छटनी शुरू