Apple Event 2024 Highlights: iPhone 16 सीरीज समेत कुल 9 प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च, जानें सबकी कीमत और फीचर्स
Apple Event 2024 Live: एप्पल आज एक शानदार इवेंट आयोजित किया, जिसमें iPhone 16, Apple Watch Series 10, और Apple Watch Ultra 3 जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे. आइए हम आपको इसकी लाइव अपडेट्स बताते हैं.
अंत में, एप्पल के सीईओ ने टिम कुक ने एप्पल के इस ग्रैंड इवेंट्स की हाइलाइट्स बताई और इस इवेंट का साइन-ऑफ किया है. उन्होंने बताया कि इस इवेंट में एप्पल ने Apple Watch 10, Apple Watch Ultra, Apple AirPods 4, Apple AirPods Pro, Apple AirPods Max, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया. इसके अलावा एप्पल ने एप्पल इंटेलीजेंस (Apple Intelligence) संचालित फीचर्स और विज़ुअल इंटेलिजेंस एबिलिटीज़ को भी पेश किया है.
इसी के साथ एप्पल का यह इट्स ग्लोटाइम इवेंट समाप्त हो गया.
iPhone 16 की शुरुआती कीमत - 799 यूएस डॉलर
iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत - 899 यूएस डॉलर
iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत - 999 यूएस डॉलर
iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत - 1199 यूएस डॉलर
Apple iPhone 16 Pro की कीमत $999 से शुरू होती है. इस फोन को आने वाले शुक्रवार से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से बेचा जाएगा.
Apple iPhone 16 Pro Max की कीमत $1199 से शुरू होती है. इस फोन को आने वाले शुक्रवार से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से बेचा जाएगा.
कैमरा: 48MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 5x टेलीफोटो कैमरा और बेस मॉडल में देखा गया कैमरा कंट्रोल फीचर भी दिया जाएगा.
कैमरा कंट्रोल: एक वर्चुअल कंट्रोल पैड है, जो यूजर्स को तुरंत कलर ग्रेडिंग करने में मदद करेगा.
वीडियो: एप्पल अपने वीडियो मोड में हाई फ्रेम रेट्स का समर्थन करता है. इससे आप 4K/120fps पर वीडियो शूट कर सकते हैं. उसके बाद बाद एडजस्टेबल FPS रेट्स भी सेट कर सकते हैं. एप्पल वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान स्पेशियल ऑडियो कैप्चर भी सक्षम कर रहा है.
ऑडियो: एक नया ऑडियो फीचर इन-फ्रेम लोगों की आवाजों को अलग कर सकता है, जबकि रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ऑडियो को मिक्स करने के लिए कई मोड हैं. म्यूज़िसियन अब अपग्रेड किए गए वॉइस मेमो फीचर के माध्यम से ट्रैक को अधिक आसानी से लेयर कर सकते हैं या इंस्ट्रूमेंटल्स से वोकल ट्रैक को अलग कर सकते हैं.
एप्पल ने अपने इस दोनों प्रो मॉडल्स में A18 Pro चिपसेट दिया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में A18 चिप को भी पीछे छोड़ देगा. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अभी तक का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर है. यह 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ आता है, जो जनरेटिव AI वर्कलोड को पावर देने का काम करता है. इसमें मेमोरी बैंडविड्थ को भी बढ़ाया गया है. यह अपने पिछले प्रोसेसर की तुलना में ट्रिपल-ए गेम को और भी आगे ले जाता है. कंपनी के मुताबिक, इसमें मौजूद नया सीपीयू ए17 की तुलना में 15% तक ज्यादा फास्ट है.
डिस्प्ले साइज़: iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन है और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन है। यानी iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन सबसे बड़ी है.
कलर ऑप्शन: इन दोनों फोन में कई नए रंगों के विकल्प हैं.
डार्क ब्लैक
ब्राइट व्हाइट
नेचुरल टाइटेनियम
डेज़र्ट टाइटेनियम
एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स यानी iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी लॉन्च कर दिया है.
Apple ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी, Apple Intelligence को भी पेश किया है. एप्पल का दावा है कि यह यूज़र्स की बातों को समझने और निजी क्लाउड कंप्यूट के माध्यम से उनकी गोपनीयता की रक्षा करेगी. इस फीचर का उपयोग करते समय डेटा एप्पल के माध्यम से शेयर या स्टोर नहीं किया जाएगा. एप्पल ने वर्ल्ड-लेवल एनर्जी एफिसिएंसी का भी दावा किया है. कंपनी का कहना है कि इसका लक्ष्य 2030 तक कार्बन-न्यूट्रल होना है.
एप्पल इंटेलीजेंस iOS अपग्रेड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जिसके जरिए किसी टेक्स्ट को ड्राफ्ट, पब्लिश आदि करने में मदद मिलेगी. यूज़र्स टेक्स्ट-बेस्ड प्रॉम्प्ट्स के जरिए नए इमोजी भी बना पाएंगे. इमेज प्लेग्राउंड यूज़र्स को पूरी तरह से नई इमेज क्रिएट करने में मदद करेगा.
एप्पल इंटेलीजेंस यूज़र्स को उनके स्टोर में फोटो और वीडियो खोजने में भी मदद करेगा. यूज़र्स इस एआई फीचर की मदद से सिर्फ कीवर्ड्स की मदद से किसी भी फोटो या वीडियो को आसानी से खोज पाएंगे. इसकी मदद से अपने इनबॉक्स को चेक करना आसान हो जाएगा, इसके अलावा अपने नोटिफिकेशन स्कैन करना भी आसान हो जाएगा.
Siri भी अपनी भाषा समझ को बेहतर करेगा ताकि अगर बोलने वाले ने कुछ गलती भी की है तो उसको समझ सके. यह यूज़र्स को iPhones को बेहतर तरीके से नेविगेट करने में भी मदद करेगा.
नई एप्पल आईफोन 16 में जनरेटिव एआई मॉडल्स के लिए एक नए न्यूरल इंजन के साथ एक ब्रांड न्यू A18 Chip दी गई है. एप्पल के अनुसार, यह आईफोन 15 में सीपीयू से 30 प्रतिशत तक ज्यादा फास्ट है. कंपनी का कहना है कि इसका जीपीयू आईफोन 15 में जीपीयू से 40% तक ज्यादा तेज है. इस चिपसेट के साथ यह आईफोन एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स के साथ आता है. इसके अलावा इसमें जनरेटिव एआई मॉडल्स फीचर्स भी दिए गए हैं.
आईफोन 16 के चिपसेट की खास बातें:
ए18 चिप (A18 Chip)
न्यूरल इंजन (Neural Engine)
जनरेटिव एआई मॉडल्स (Generative AI Models)
मेमोरी सुधार (Memory Enhancements)
एप्पल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence)
सीपीयू (CPU)
जीपीयू (GPU)
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आज आखिरकार आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया. इसे नए रंग अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर्स में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसे व्हाइट और ब्लैक में कलर्स में भी लॉन्च किया है. एप्पल ने एक मजबूत सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश देने का भी दावा किया है. इसमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइनेटस दी गई है, जो कड़ी धूप में भी कंटेंट देखने को में मदद करती है. इसमें एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन है, जिसमें शॉर्टकट्स सेट कर सकते हैं.
iPhone 16 के खास फीचर्स:
कस्टमाइजेबल एक्शन बटन (Customisable Action Button)
कैमरा कंट्रोल फीचर (Camera Control Feature)
विजुअल इंटेलिजेंस फीचर्स (Visual Intelligence Features)
सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश (Ceramic Shield and Glass Finish)
2,000 निट्स तक की चमक (Up to 2,000 Nits of Brightness)
टिम कुक ने लॉन्च किया iPhone 16.
एप्पल ने AirPods 4 को भी लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत $179 है.
एप्पल ने आज अपनी एक और स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है, जिसका नाम Apple Watch Ultra 2 है. इस नई अल्ट्रा स्मार्टवॉच पहले से ज्यादा एडवांस मेट्रिक्स, ट्रेनिंग लोड फीचर्स और साइकलिंग, स्विमिंग के लिए कई खास टूल्स दिए गए हैं. इसमें अनुकूलित वर्कआउट विकल्प और हाइकर-फ्रेंडली ऐप्स भी हैं. इसके साथ एक नया अल्ट्रा मेश-स्टाइल मेटल बैंड भी लॉन्च किया जा रहा है. यह नेचुरल और ब्लैक दो कलर्स में उपलब्ध है. एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 का शुरुआती कीमत 799 यूएस डॉलर है. इसे आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. यह 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Apple Watch 10 Series की कीमत 399 यूएस डॉलर है और इसे 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
इसमें क्रैश डिटेक्शन और फॉल डिटेक्शन जैसे कई एआई फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा इसमें ट्रांसलेट ऐप भी है, जो फास्ट प्रोसेसिंग से लैस है. यह वॉच अपने यूज़र्स को हेल्थ के लिए स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वातावरण के बारे में जागरूक कर सकती है और अनियमित हार्ट रेट का पता लगा सकती है. यह स्लिप ट्रैकिंग कर सकती है.
इसमें शामिल फीचर्स:
क्रैश डिटेक्शन (Crash Detection)
फॉल डिटेक्शन (Fall Detection)
ट्रांसलेट ऐप (Translate App)
स्लीप एपनिया ट्रैकिंग (Sleep Apnea Tracking)
अनियमित हृदय ताल का पता लगाना (Irregular Cardiac Rhythms Detection)
टिम कुक ने एप्पल वॉच 10 सीरीज की घोषणा की और बताया कि इसमें अब तक सबसे बड़ा डिस्प्ले और सबसे पतला डिजाइन दिया गया है. सीओओ जेफ विलियम्स ने इस प्रॉडक्ट के बारे में विस्तार में बताते हुए जानकारी दी कि, सीरीज 10 में एप्पल वॉच अल्ट्रा से भी बड़ा डिस्प्ले साइज दिया गया है. बड़ी स्क्रीन टेक्स्ट पढ़ने, न्यूज़ और अन्य सोशल मीडिया नोटिफिकेशन्स को पढ़ने के लिए सुविधाजनक होगा. डिस्प्ले और केस का वाइडर एस्पेक्ट रेशियो है.
इस वॉच में पहली बार वाइड-एंगल ओएलईडी (OLED) डिस्प्ले दी गई है. सीरीज़ 10 का डिस्प्ले कोण से देखने पर भी काफी आसानी से दिख जाता है. इसका केस "टिकाऊ" एल्युमिनियम मिक्स मेटल से बना है. इसके स्पीकर्स भी शानदार हैं. इसमें स्पीकर्स के माध्यम से म्यूज़िक और मीडिया भी प्ले कर सकते हैं. इस वॉच सीरीज में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसे सिर्फ 30 मिनट चार्ज करने पर 80 प्रतिशत की बैटरी मिलेगी. इसे ब्लैक, सिल्वर और रोज़ गोल्ड में लॉन्च किया गया है.
एप्पल ने अपने एनुअल इवेंट में सबसे पहले एप्पल वॉच सीरीज 10 को लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी ने अभी तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले दी है.
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने एप्पल के सबसे बड़े एनुअल इवेंट की शुरुआत कर दी है. उन्होंने बताया कि वो आज आईफोन की नई सीरीज के साथ एप्पल वॉच सीरीज 10 और कई अन्य एप्पल प्रॉडक्ट्स को भी लॉन्च करने वाले हैं.
एप्पल का सबसे बड़ा एनुअल इवेंट कुछ ही मिनटों के बाद शुरू होने वाला है. पिछले कई महीनों से आईफोन 16 सीरीज का इंतजार करने वाले एप्पल फैन्स को नई खुशखबरी मिलने वाली है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी इवेंट की तैयारी कर ली है और कुछ ही मिनट के बाद वो खुद एप्पल के इस ग्रैंड इवेंट की शुरुआत करेंगे.
एप्पल भारत में अपनी उपस्थिति खुदरा विक्रेता और हैंडसेट निर्माता दोनों के रूप में बढ़ा रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में भारत में असेंबल किए गए एप्पल आईफोन का मूल्य $14 बिलियन यानी करीब ₹1148 अरब तक पहुंच गई थी. इसका मतलब है कि आउटलेट के अनुसार लगभग हर सात में एक फोन में भारत में असेंबल किया गया था.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल की योजना 2028 तक भारत में अपने सभी आईफोन का 25% उत्पादन करने की है. यह फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा किया जाएगा, जो अपनी मैन्यूफैक्चरिंग एबिलिटीज़ को बढ़ाने वाली हैं. भारत एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है.
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आज यानी एप्पल लॉन्च इवेंट 2024 के दिन आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर पहला पोस्ट किया है. उन्होंने अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित एप्पल पार्क की एक खूबसूरत पिक्चर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है कि, "एप्पल पार्क चमक रहा है". इस पोस्ट के साथ उन्होंने हैशटैग में #AppleEvent लिखा है.
एप्पल के नए आईफोन्स में प्रोसेसर के लिए नया चिपसेट A18 Pro SoC दिया जा सकता है. आमतौर पर चिप अपग्रेड्स में छोटे-मोटे इंप्रूवमेंट्स किए जाते हैं जैसे कि स्पीड बूस्ट करना या ग्राफिक्स की क्वालिटी में सुधार करना, लेकिन इस बार एप्पल अपने नए चिपसेट के जरिए एप्पल के एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) चिपसेट का एक नया युग शुरू कर सकता है. यह चिपसेट आईफोन यूज़र्स के एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल सकता है.
एप्पल के लेटेस्ट iOS 18 बीटा (iOS 18 Beta) में कई नए एआई संचालित (AI Features) फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि चैटजीपीटी-संचालित सिरी (ChatGPT-enhanced Siri) यानी चैटजीपीटी की मदद से चलने वाला एप्पल वॉइस असिस्टेंट सिरी, इमेज जेनरेटिंग टूल्स (Image Generating Tools) और कुछ एडिटिंग और प्रूफरीडिंग क्षमताएं (Editing and Proofreading Capabilities) आदि शामिल हैं. लिहाजा, आज लॉन्च होने वाले जिस डिवाइस में आईओएस 18 बीटा ओएस का सपोर्ट मिलेगा, उनमें ऊपर बताए गए ये एआई फीचर्स भी यूज़र्स को मिलेंगे.
iPhone XR से लेकर पिछले साल की आईफोन 15 सीरीज़ (iPhone 15 Series) तक के सभी मॉडल्स को iOS 18 का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. हालांकि, सिर्फ आईफोन 16 मॉडल्स (iPhone 16 Models) के साथ-साथ आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) यानी कुल 6 आईफोन्स में अपकमिंग एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स मिलने की संभावना जताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) और आईफोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) की कैमरा क्वालिटी को अपग्रेड किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रो मॉडल्स में 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) में मौजूद 12MP के अल्ट्रावाइड सेंसर की तुलना में एक बड़ा कैमरा अपग्रेड होगा.
ब्लूमबर्ग के पत्रकार मार्क गुरमैन ने कहा है कि iPhone 16 Pro मॉडल्स गोल्ड टाइटेनियम ऑप्शन में भी उपलब्ध होंगे. "हालांकि, फोन पिछले साल की तरह ही दिखेंगे, लेकिन एप्पल कलर ऑप्शन्स में कुछ बदलाव कर रहा है. उन्होंने बताया है कि, "अब प्रो मॉडल्स ब्लू की जगह गोल्ड कलर में आएंगे, जबकि ब्लैक, वाइट और नेचुरल कलर्स में भी आईफोन लॉन्च होंगे. नॉन-प्रो मॉडल्स में येलो की जगह वाइट होगा और नए शेड्स ऑफ ग्रीन, पिंक और ब्लू मिलेंगे."
अगर आपने पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) मॉडल्स का इस्तेमाल किया है तो आप एक्शन बटन (Action Button) के बारे में जानते होंगे. एप्पल ने पिछले साल सिर्फ अपने प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स में ही एक्शन बटन की सुविधा दी थी, लेकिन इस बार ऐसा कहा जा रहा है कि एप्पल आईफोन के सभी मॉडल्स में एक्शन बटन फीचर देने वाला है. इसका मतलब है कि यूज़र्स को बेस मॉडल यानी कि iPhone 16 में भी एक्शन बटन देखने को मिल सकता है. एक्शन बटन, जिसे यूज़र्स विभिन्न शॉर्टकट्स के लिए कस्टमाइज़ रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं.
एप्पल इस साल iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल में मौजूद मौजूदा फीचर्स में सुधार करने के साथ-साथ फोन के डिजाइन में थोड़ा बदलाव कर सकता है. आपको शायद आईफोन 16 सीरीज के मॉडल्स की स्क्रीन साइज बड़ी दिख सकती है. iPhone 16 Pro मॉडल्स का स्क्रीन साइज 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच हो सकता है. वहीं, आईफोन 16 के मैक्स मॉडल का स्क्रीन साइज 6.7 इंच से बढ़कर 6.9 इंच तक हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो iPhone 16 Pro Max मॉडल देखने में किसी मिनी आईपैड से कम नहीं लगेगा.
iPhone 16 सीरीज को लॉन्च होने में अब कुछ ही घंटे का वक्त बचा है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस बार के आईफोन में वो पांच बड़े अपग्रेड्स कौन-कौन से हैं, जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन सकते हैं:
- हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
- MagSafe फास्टर वायरलेस चार्जिंग फीचर
- एक एक्शन बटन
- एप्पल इंटेलीजेंस
- आईफोन के नए कलर ऑप्शन्स
WWDC 2024 में एप्पल कंपनी ने पहली बार अपने प्रमुख जेनेरेटिव AI सिस्टम को पेश किया था, जिसे नाम एप्पल इंटेलीजेंस (Apple Intelligence) कहा जाता है. तब से लेकर आजतक एप्पल इंटेलीजेंस की काफी चर्चा हुई है. हालांकि, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यूज़र्स iOS 18.1 का बीटा संस्करण डाउनलोड करके इनमें से कुछ एआई फीचर्स यूज़ कर सकते हैं, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है कि नई iPhone 16 सीरीज को एप्पल इंटेलीजेंस के साथ लॉन्च किया जाएगा या नहीं.
ऐसे में आईफोन लवर्स के मन में एक बड़ा सवाल है कि अगर iPhone 16 सीरीज को प्री-लोडेड एप्पल इंटेलीजेंस के साथ लॉन्च नहीं किया गया तो नए आईफोन में एआई फीचर्स मिलेंगे या नहीं और अगर मिलेंगे तो वो फीचर्स कौन-कौन से होंगे?
इस इवेंट में एप्पल 4 नए आईफोन्स लॉन्च कर सकता है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के शामिल होने की उम्मीद है. इनके अलावा एप्पल निम्नलिखित प्रॉडक्ट्स को भी लॉन्च कर सकता है:
- Apple Watch Series 10 या Apple Watch X
- AirPods का एक नया सेट
- एक नया iPad mini model
एप्पल ने अपनी नई आईफोन 16 सीरीज और अन्य प्रॉडक्ट्स लॉन्च के लिए एक इवेंट का आयोजन किया है, जिसका नाम “It’s Glowtime” है. यह इवेंट संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया के कुपर्टिनो में स्थित ऐप्पल मुख्यालय में लाइव होगा. इसकी शुरुआत आज रात भारतीय समयानुसार 10:30 बजे से होगी.
अब बारी iPhone 16 सीरीज की है, जिसे 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत कंपनी 4 आईफोन्स को लॉन्च कर सकती है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं.
iPhone 13 सीरीज 24 सितंबर 2021 को लॉन्च हुई थी, जिसमें बैटरी लाइफ को बढ़ाया गया था और कैमरा क्वालिटी में भी काफी सुधार किए गए थे. iPhone 14 सीरीज 16 सितंबर 2022 को लॉन्च हुई थी, जिसमें क्रैश डिटेक्शन और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसी नई सुविधाएं शामिल थीं. iPhone 15 सीरीज 22 सितंबर 2023 को लॉन्च हुई थी, जिसमें USB-C पोर्ट और पॉवरफुल प्रोसेसर दिए गए थे.
iPhone X को 3 नवंबर 2017 को लॉन्च किया था. इस आईफोन में पहली बार फेस आईडी (Face ID) और OLED डिस्प्ले दिया गया था, जिसने बाजार में खूब धूम मचाई थी. iPhone XS, iPhone XS MAX, और iPhone XR को 2018 में लॉन्च किया गया था. iPhone 11 सीरीज 20 सितंबर 2019 को लॉन्च हुई थी, जिसमें नाइट मोड और अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल थे. iPhone 12 सीरीज 23 अक्टूबर 2020 को लॉन्च हुई हुई थी, जिसमें पहली बार 5G कनेक्टिविटी को शामिल किया गया था.
iPhone 5 को 21 सितंबर 2012 को लॉन्च किया गया था. यह आईफोन एक बड़े डिस्प्ले और लाइटनिंग कनेक्टर (Lightning Connector) के साथ पेश किया गया था. iPhone 5S और iPhone 5C को 20 सितंबर 2013 को लॉन्च किया गया था. iPhone 6 और iPhone 6 Plus 19 सितंबर 2014 को लॉन्च हुए, जिनमें बड़े डिस्प्ले और बेहतर बैटरी लाइफ थी. iPhone 7 और iPhone 7 Plus 16 सितंबर 2016 को लॉन्च हुए, जिनमें हेडफोन जैक को हटाया गया और डुअल कैमरा सेटअप पेश किया गया था.
24 जून 2010 को iPhone 4 लॉन्च हुआ था, जो फ्रंट-फेसिंग कैमरा और रेटिना डिस्प्ले (Retina Display) के साथ आया. इसके बाद, 14 अक्टूबर 2011 को आईफोन 4S लॉन्च हुआ, जिसमें पहली बार सिरी (Siri) नामक वॉयस असिस्टेंट की सुविधा को पेश किया गया था.
iPhone 3G को 11 जुलाई 2008 को 3G कनेक्टिविटी और ऐप स्टोर (App Store) के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया. इसके बाद, 19 जून 2009 को iPhone 3GS लॉन्च हुआ था, जिसमें बेहतर कैमरा और पहली बार वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा थी.
9 जनवरी 2007 को, स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने मैकवर्ल्ड (Macworld) में पहले आईफोन की घोषणा की थी. यह डिवाइस एक वाइडस्क्रीन आईपॉड (iPod) के टच कंट्रोल्स, एक मोबाइल फोन, और एक इंटरनेट कम्युनिकेटर का कॉम्बिनेशन था.
जापान में आईफोन की कीमत सबसे कम होती है. एशिया के इस देश में iPhone 16 की कीमत भी सबसे कम हो सकती है. यहां पर टैक्स और अन्य शुल्क कम होने की वजह से iPhone 16 की कीमत अमेरिका की तुलना में 17.9% कम हो सकती है. जापान में iPhone 16 की कीमत लगभग ¥119,800 (लगभग 70,705 रुपये) हो सकती है, जो कि अन्य देशों की तुलना में काफी किफायती होगी.
आईफोन 16 की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसा अनुमान है कि यह पिछले मॉडलों की तुलना में थोड़ा महंगा हो सकता है. इसके बावजूद, आईफोन के यूजर्स के लिए यह एक ज़रूरी अपडेट है और वे इसके लॉन्च के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आईफोन 16 की बैटरी और चार्जर में भी बदलाव नजर आएगा. iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में Stacked Battery Technology देखने को मिल सकती है. इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर बैटरी लाइफ और सेफ्टी मिलती है.
आईफोन 16 सीरीज में चिपसेट को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. iPhone 16 सीरीज में Apple की न्यू चिपसेट का A18 chip को इस्तेमाल किया जा सकते हैं. इससे पहले आईफोन 15 में A16 chip का इस्तेमाल हुआ था.
iPhone 16 Pro मॉडल्स में यूजर्स को फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए एक डेडिकेटेड बटन दिख सकता है. साथ ही दोनों ही मॉडल्स में यूजर्स को Tetra Prism 5x optical zoom लेंस देखने को मिल सकता है.
एप्पल की आईफोन 16 सीरीज में न्यू ए18 चिपसेट मिल सकता है, जिसमें Apple Intelligence फीचर इनबिल्ट मिलेगा. इसके अलावा, चारों मॉडल्स में एक बड़ा एक्शन बटन और एक कैप्चर बटन मिलने की उम्मीद है.
भारत में एप्पल के It’s Glowtime इवेंट को कंपनी की वेबसाइट, ऐपल TV और यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम कर देखा जा सकता है. बता दें कि कंपनी ने ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इवेंट प्लेसहोल्डर पहले ही शेयर कर दिया है.
इस बार iPhone 16 के डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि इस सीरीज में न्यू वर्टिकल कैमरा सेटअप मिल सकता है.
ऐप्पल इवेंट ‘It’s Glowtime’ इस साल का सबसे बड़ा इवेंट है. इसमें iPhone 16 Series के अलावा, कई दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे Apple Watch Series और न्यू AirPods Pro लॉन्च किए जा सकते हैं.
Apple आज आईफोन 16 सीरीज से पर्दा उठाने जा रहा है. भारतीय समय अनुसार इस इवेंट को रात 10:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है. इस इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद है.
बैकग्राउंड
iPhone 16 Series Launch Event Live Updates: फोन लवर्स और खासतौर पर आईफोन लवर्स के लिए आज का दिन बेहद खास रहा क्योंकि आज दुनिया की सबसे दिग्गज टेक कंपनियों में से एक एप्पल अपना एक शानदार इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट का नाम Apple Glowtime Event 2024 था.
इस इवेंट का आयोजन क्यूपर्टिनो में किया जा रहा था, लेकिन हम आपको अपने इस लाइव ब्लॉग में एप्पल के इस स्पेशल इवेंट की पूरी अपडेट्स देंगे. एप्पल ने इस इवेंट में एप्पल इंटेलीजेंस के साथ-साथ कुल 9 प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है.
क्या-क्या हुआ लॉन्च
इनमें Apple Watch 10, Apple Watch Ultra, Apple AirPods 4, Apple AirPods Pro, Apple AirPods Max, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के नाम शामिल हैं. आइए हम आपको एक-एक कर सभी प्रॉडक्ट्स की डिटेल्स बताते हैं.
iPhone मॉडल्स की कीमत
iPhone 16 की शुरुआती कीमत - 799 यूएस डॉलर
iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत - 899 यूएस डॉलर
iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत - 999 यूएस डॉलर
iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत - 1199 यूएस डॉलर
एप्पल इंटेलीजेंस के जरिए हुई नए युग की शुरुआत
एप्पल ने अपने इस दोनों प्रो मॉडल्स में A18 Pro चिपसेट दिया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में A18 चिप को भी पीछे छोड़ देगा. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अभी तक का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर है. यह 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ आता है, जो जनरेटिव AI वर्कलोड को पावर देने का काम करता है. इसमें मेमोरी बैंडविड्थ को भी बढ़ाया गया है. यह अपने पिछले प्रोसेसर की तुलना में ट्रिपल-ए गेम को और भी आगे ले जाता है. कंपनी के मुताबिक, इसमें मौजूद नया सीपीयू ए17 की तुलना में 15% तक ज्यादा फास्ट है.
एप्पल इंटेलीजेंस iOS अपग्रेड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जिसके जरिए किसी टेक्स्ट को ड्राफ्ट, पब्लिश आदि करने में मदद मिलेगी. यूज़र्स टेक्स्ट-बेस्ड प्रॉम्प्ट्स के जरिए नए इमोजी भी बना पाएंगे. इमेज प्लेग्राउंड यूज़र्स को पूरी तरह से नई इमेज क्रिएट करने में मदद करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -