टेक कंपनी Apple एक कमाल की टेक्नोलॉजी ला रही है. इसमें आप iPhone या किसी दूसरे डिवाइस से घर में मौजूद हर चीज को कंट्रोल कर सकेंगे. इसके लिए Apple ने एक नया पेटेंट हासिल किया है. इस पेटेंट को "कंट्रोलिंग इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेस बेस्ड ऑन वायरलेस रेंजिंग" नाम दिया गया है. हाल ही में Samsung ने भी एक ऐसा पेटेंट दायर किया था, जिसमें गैलेक्सी रिंग से घर के अलग-अलग डिवाइस को कंट्रोल करते हुए दिखाया गया था.
Apple लाना चाहती है ऐसी टेक्नोलॉजी
अभी iPhone को टीवी कंट्रोल करने और कार को अनलॉक आदि करने में यूज किया जा सकता है. Apple अब इस टेक्नोलॉजी को और आगे ले जाना चाहती है, जहां एक ही डिवाइस से सारी चीजें कंट्रोल हो सकेंगी और यह डिवाइस खुद ही इस बात का अंदाजा लगा लेगा कि अब आप क्या करना चाहते हैं. Apple के पेटेंट में खासतौर पर iPhone का जिक्र नहीं है. यह iPad या Apple Watch भी हो सकती है. पेटेंट में इसे केवल वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइस कहा गया है.
ऐसे काम करेगी टेक्नोलॉजी
पेटेंट के अनुसार, जैसे ही iPhone या इस डिवाइस को पता चलेगा कि आप क्या करना चाहते हैं, यह AI की मदद से वह काम कर देगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप इस डिवाइस को टीवी की तरफ करेंगे तो यह अपने पास चैनल बदल देगा या इलेक्ट्रिक कैटल की तरफ करने पर उसमें पानी गर्म कर देगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह प्रॉक्समिटी के आधार पर काम कर सकता है. इसके अलावा यह डिवाइस किसी दूसरे अन्य डिवाइस को बिना टच किए लॉक/अनलॉक कर सकेगा.
क्या हो सकता है इस पेटेंट का भविष्य?
अभी कंपनी को केवल पेटेंट हासिल हुआ है. ऐसे में यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि यह पेटेंट असल में हमारे सामने आएगा या नहीं. बहुत बार ऐसा होता है, जब पेटेंट केवल कागजों में सिमट कर रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
iPhone और Android smartphones को खतरा! नया मालवेयर चुरा रहा डेटा, लाखों यूजर्स बन चुके हैं निशाना