Apple iOS 17.3 beta 2 Update: एप्पल ने iPhone यूजर्स के लिए कुछ घंटे पहले iOS 17.3 बीटा अपडेट जारी किया था. जैसे ही इस अपडेट को यूजर्स ने फोन पर डाउनलोड किया तो स्मार्टफोन में परेशानी आने लगी. कई यूजर्स ने एक्स पर ये शिकायत की कि उनका iPhone अपडेट के बाद बूट होने लगा है और फैक्ट्री रिसेट के लिए कह रहा है. सैकड़ो यूजर्स की कंप्लेंट को देखते हुए एप्पल ने डेवलपर पेज से इस अपडेट को अब हटा लिया है. फिलहाल कंपनी इस परेशानी को आइडेंटिफाई कर रही हैं और आने वाले दिनों में एप्पल iOS 17.3 बीटा 2 का नया अपडेट जारी कर सकती है.
ध्यान दें, ऐसा बिलकुल नहीं है कि सभी यूजर्स को iOS 17.3 बीटा 2 अपडेट करने के बाद ये परेशानी आई हो, लेकिन अधिकतर लोगों ने ये इश्यू फेस किया है. ज्यादातर इस परेशानी को iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज चलाने वाले यूजर्स ने फेस किया है.
iOS 17.3 में मिलेंगे ये 2 बड़े अपडेट
iOS 17.3 के स्टेबल वर्जन में एप्पल यूजर्स को 2 बड़े अपडेट मिलेंगे. पहला तो कोलैबरेशन वाली प्लेलिस्ट और दूसरा स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन. दूसरा फीचर आईफोन की सिक्योरिटी के लिए बेहद जरुरी है, खासकर चोरी की स्थिति में ये काफी मदद करेगा. इस अपडेट के बाद एप्पल आईडी को बदलने के लिए पासवर्ड के साथ-साथ फेस आईडी यानि बायोमेट्रिक की भी जरूरत होगी.
फिलहाल बायोमेट्रिक iOS 17.3 बीटा अपडेट में है और कंपनी इसका फाइनल रोलआउट करने से पहले कई और बीटा अपडेट से सकती है. यानि आपको 4 से 5 बीटा अपडेट इस वर्जन के देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें;
WhatsApp के इन यूजर्स को जल्द मिलेगा नया फीचर, चुन पाएंगे इनपुट और आउटपुट डिवाइस, डिटेल जानिए