Apple iOS 18.1 Update: एप्पल ने कुछ समय पहले ही आईओएस 18 को रिलीज किया था. अब तीन हफ्ते बाद एप्पल ने आईफोन यूजर्स के लिए यह अपडेट रोल आउट कर दिया है. यह अपडेट बग फिक्स के अलावा फोन में आने वाली कैमरा में समस्याओं को भी ठीक किया गया है. इसके अलावा iPhone 16 पर माइक्रोफोन एक्सेस के लिए फिक्स और पासवर्ड ऐप एक्सेस के लिए भी फिक्स दिया गया है.


यह मिला अपडेट


Apple iOS 18.1 बिल्ड नंबर को 22A3370 पर अपडेट करता है. यह अपडेट उन सभी आईफोन मॉडल्स के लिए है जो इसके लिए एलिजिबल हैं. कंपनी ने कहा है कि यह नया अपडेट आपके आईफोन को बग फिक्स और सिक्योरिटी प्रदान करेगा.




इसके अलावा इस नए अपडेट में iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल पर टचस्क्रीन अन रिस्पॉन्सिव हो जानी जैसी समस्या से भी छुटकारा मिला है. इतना ही नहीं iPhone 16 Pro मॉडल में HDR बंद होने पर 4K में अल्ट्रा वाइड कैमरे पर मैक्रो मोड वीडियो रिकॉर्ड करते समय कैमरा फ्रीज होना जैसे अपडेट भी मिले हैं.


नए अपडेट में क्या-क्या मिला नया


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए अपडेट में कई चीजें मिली हैं. इसमें मीडिया सेशन iPhone 16 के सभी मॉडल्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. मैसेज में ऑडियो मैसेज भेजने के दौरान, माइक्रोफोन इंडीकेटर एक्टिव होने से पहले कुछ सेकंड का ऑडियो कैप्चर करते थे. इसे अब ठीक कर दिया गया है.  इसके साथ ही पासवर्ड के लिए बग फिक्स को iPhone XS और बाद के वर्जन में उपलब्ध कराया गया है. 


iOS 18.1 कैसे इंस्टॉल करें


इस नए अपडेट को इंस्टाल करना भी काफी आसान है. इसके लिए अपने iPhone में सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद यहां पर General पर टैप करें और फिर Software Update पर टैप करें. क्लिक करते ही अपडेट आपको फोन में डाउनलोड हो जाएगा और इंस्टाल भी हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक, 90 सरकारी वेबसाइट्स ठप, कामकाज पूरी तरह हुआ बंद