Apple iOS 18 Update: इस महीने अपनी नई आईपैड सीरीज लॉन्च करने के बाद अब एप्पल अपने iOS 18 अपडेट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस अपकमिंग अपडेट को जून में होने वाले WWDC इवेंट 2024 के दौरान पेश किया जा सकता है. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इश अपडेट के आने के बाद आपके आईफोन में कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसके बाद आईफोन यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरे तरीके से बदल जाएगा. वहीं अब एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि आईओएस 18 में कस्टम एआई इमोजी का ऑप्शन मिलने के साथ ही और भी कई चीजें मिलने वाली हैं. 


AI फीचर्स पर रहेगा मेन फोकस


ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपने न्यूजलैटर में बताया कि अगले महीने आयोजित होने वाले  WWDC इवेंट में एप्पल का मेन फोकस एआई फीचर्स रहने वाला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि  iOS 18 में एआई जनरेटेड इमोजी फीचर मिलने वाला है, जो कि इस अपडेट में आने वाले एआई फीचर्स में से एक होगा. इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें किसी भी चैट में यूजर की ओर से भेजे जा रहे टेक्स्ट के आधार पर एक कस्टम इमोजी बन सकता है. 


इस रिपोर्ट में आईफोन होम स्क्रीन फीचर का भी जिक्र किया गया है. इस फीचर के आने के बाद एंड्रॉयड फोन की तरह ही आईफोन में भी होमस्क्रीन को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकेगा. iOS 18 के आने के बाद होम स्क्रीन में मिलने वाले नए फीचर्स के साथ यूजर्स किसी भी ऐप के आइकन का कलर बदल पाएंगे. 


iOS 18 में मिलने वाले संभावित फीचर्स 



  • वॉइस मेमो ट्रांसक्रिप्शन

  • एआई फोटो रिटचिंग

  • ऑटो जनरेटेड इमोजी फीचर

  • मिस्ड नोटिफिकेशन के लिए स्मार्ट रिकेप

  • बेहतर सफारी वेब सर्च

  • ईमेल और टेक्स्ट के लिए सजेस्टेड रिप्लाई

  • सिरी के साथ नेचुरल इंटरेक्शन

  • Xcode के लिए डेवलपर टूल्स


इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया था कि इस अपडेट के आने के बाद Siri पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगी. एप्पल सिरी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये मैसेज को पढ़कर रिप्लाई भी खुद से जनरेट कर सकेगी. इसके अलावा एआई पावर्ड मैसेजेस के फीचर की भी खूब चर्चा हो रही है. इस फीचर को लेकर कहा जा रहा है कि जब कोई शख्स किसी को मैसेज करेगा तो ये खुद ब खुद आपको एआई सजेशन दिखाएगा कि आपको क्या लिखना चाहिए. इसके साथ ही ऑटोकरेक्शन का भी ऑप्शन मिलेगा.


यह भी पढ़ें:-


AC कौनसा खरीदें, 3 Star या 5 Star? जानें पूरी डिटेल वरना होगा हजारों का नुकसान!