Apple iPad Event Highlights: एप्पल ने लॉन्च किए दो नए iPad, Magic Keyboard और Pencil समेत कई खास फीचर्स से लैस
Apple Let Loose Event 2024: एप्पल के लेट लूज इवेंट को भारत में आज यानी 7 मई को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो गया है.
LIVE
Background
Apple iPad Event 2024 Latest Updates: एप्पल के इवेंट का यूजर्स को काफी समय से इंतजार था, जिसके बाद फाइनली कंपनी अपने इवेंट Let Loose को ऑर्गेनाइज करने जा रही है. यह इवेंट भारत में भारत में आज यानी 7 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. कंपनी इस इवेंट में iPad सीरीज और Apple Pencil लॉन्च कर सकती है.
कंपनी की इस आईपैड सीरीज में iPad Pro और iPad Air के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही इनकी एक्सेसरीज को भी अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है. आइए आपको बताते हैं कि एप्पल के इस इवेंट में क्या खास होने वाला है और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप कैसे देख सकते हैं.
कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?
एप्पल के इस ऑनलाइन इवेंट की स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और Apple.com वेबसाइट पर आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर की जाएगी. इसके साथ ही यह इवेंट एप्पल टीवी ऐप पर भी देखने को मिल जायेगा. एप्पल ने इस इवेंट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी थी, जो कि एक कंपनी की तरफ से एक निमंत्रण के तौर पर था.
कंपनी की तरफ से शेयर की गई इस पोस्ट में एक इमेज दिख रही है, जिसमें एप्पल पेंसिल नजर आई. इससे साफ तौर पर पता चलता है कि इस वर्चुअल इवेंट का फोकस iPad होने वाला है. इसके साथ ही एप्पल ने अपने इवेंट का दिन और समय की भी डिटेल्स शेयर की. एप्पल हब की तरफ से जारी इस इमेज में लिखा था कि ऑनलाइन इवेंट 7 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर आयोजित किया जायेगा, जिसकी थीम Let Loose रखी गई है.
कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद?
कंपनी की तरफ से इस इवेंट में iPad Air और iPad Pro 2024 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल iPad लाइनअप के लिए सबसे बड़ा अपग्रेड iPad Pro के लिए होने वाला है, जिसमें पहली बार OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी.
iPad Pro में मिल सकती हैं ये खूबियां
नए आईपैड प्रो को लेकर एक बड़ी बात यह भी बताई जा रही है कि इसमें M3 या फिर नया M4 चिपसेट मिल सकता है. इसमें रीडिजाइन रियर कैमरा बंप भी मिल सकता है. इसके साथ ही आपको MagSafe Wireless चार्जिंग भी मिलने वाली है. इसके अलावा Apple इस इवेंट में थर्ड GEN एप्पल पेंसिल भी लॉन्च कर सकता है, जिसमें कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं.
खबर ये भी है कि इनके दो मॉडल्स में 12.9-इंच और 11-इंच का OLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसके पिछले मॉडल की तुलना में पतले होने की उम्मीद है. 12.9 इंच वाले मॉडल की मोटाई 20 फीसदी कम की जा सकती है. इसके साथ ही इसमें एक नई एप्पल पेंसिल, एल्युमिनियम बिल्ड और बड़े ट्रैकपैड के साथ एक नया डिजाइन किया गया मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया जा सकता है.
Apple Let Loose Event Live: iPad Pro (2024) में क्या है खास?
Apple ने iPad Pro (2024) को M4 चिप से लैस किया है. यह कंपनी के द्वारा अब तक का सबसे पॉवरफुल टैबलेट बनाया गया है. यह iPad Pro (2022) मॉडल में इस्तेमाल की गई M2 चिप की तरह ही काम करता है. इस मॉडल में ऑन-डिवाइस AI फंक्शन के लिए न्यूरल इंजन में सुधार किया गया है.
Apple Let Loose Event Live: एप्पल ने इवेंट में क्या क्या किया लॉन्च?
एप्पल ने नया आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल प्रो लॉन्च किया है. जल्द ही भारत में कीमत और उपलब्धता की घोषणा की जाएगी.
Apple Let Loose Event Live: भारत में दोनों आईपैड की कीमत का इंतजार
दोनों आईपैड इस सप्ताह के अंत में उपलब्ध कराए जाएंगे. अभी नए आईपैड मॉडल की भारत में कीमत का इंतजार किया जा रहा है.
Apple Let Loose Event Live: नए एप्पल पैंसिल की खास झलक आई सामने
एप्पल ने नए एप्पल पैंसिल को भी दिखाया है. कंपनी ने इसकी खास झलक दिखा दी है. इसमें कई स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं.
The new Apple Pencil Pro! #AppleEvent pic.twitter.com/DLNq2ZmtLt
— John Leo Navarro (@imjolonavarro) May 7, 2024
Apple Let Loose Event Live: iPad Pro में लाइव मल्टीकैम की मिलेगी सुविधा
iPad Pro में लाइव मल्टीकैम सुविधा दी गई है. यूजर्स का कहना है कि ये आईपैड में में अब तक का सबसे अच्छा फीचर है.
This is so far the best feature in the new iPad Pro! Live Multicam feature 🔥 absolute banger! @Apple #AppleEvent pic.twitter.com/0FBaAswlw4
— Andy Parackal ( カ c/ acc) (@Andyparackal) May 7, 2024