Apple iPhone Flipkart Offer: ऐप्पल आईफोन ऑफर्स मिल रहे हैं, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 2020 में बने Phone 12 मॉडल, iPhone 12 मिनी और iPhone 12 पर छूट की पेशकश की जा रही है. एक्सचेंज ऑफर के साथ ये दोनों ई-कॉमर्स पोर्टल iPhone 12 मॉडल पर क्रमशः 13,600 और 14,950 की पेशकश कर रहे हैं. इसी तरह, फ्लिपकार्ट से iPhone 12 मिनी को 28,399 रुपये तक में खरीदा जा सकता है, ये ऑफर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हो सकते हैं और काफी हद तक एक्सचेंज के लिए जाने वाले स्मार्टफोन पर निर्भर करता है. हाल ही में खरीदे गए फोन आपको एक्सचेंज ऑफर में बेहतर रिटर्न दिला सकते हैं.


आप फोन का IMEI नंबर डालकर अपने स्मार्टफोन के बदले मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर को देख सकते हैं. ऑफर देश में सभी जिप कोड पर उपलब्ध नहीं हो सकता है. यदि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं तो Apple iPhones पर ऑफर और भी अच्छा हो सकता है.


यह भी पढ़ें: Tata Play Binge Combo Plans: टाटा प्ले के ये हैं कॉम्बो प्लान्स, जानिए किसमें क्या मिल रहा और कितनी है कीमत


फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर 5 फीसदी कैशबैक दे रहा है जबकि अमेजन सिटी कार्ड यूजर्स को 1000 रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट का ऑफर दे रहा है.


एक्सचेंज ऑफर के साथ Apple iPhone 12 64GB वैरिएंट को 39,399 रुपये तक में खरीदा जा सकता है. ऐसा ही ऑफर 128GB वैरिएंट पर भी उपलब्ध है. इसी तरह, फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर के साथ iPhone 12 मिनी सिर्फ 28,399 रुपये में आपका हो सकता है. Amazon पर iPhone 12 के 64GB वैरिएंट को 42,049 रुपये में खरीदा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: अपने स्मार्टफोन में ये काम करने से कोई थर्ड पार्टी ऐप नहीं कर पाएगी आपका गूगल अकाउंट एक्सेस, जानिए तरीका


Apple iPhone 12 6.1 इंच के नॉच डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 12MP सेल्फी कैमरा के साथ डुअल 12MP रियर लेंस है. iPhone 12 A14 बायोनिक चिपसेट पर चलता है. इसी तरह, iPhone 12 मिनी में 5.4 इंच रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जिसमें iPhone 12 की तरह कैमरा और समान चिपसेट होता है.


यह भी पढ़ें: Smart Glass: कैमरा, माइक और स्पीकर समेत इन फीचर्स के साथ आते हैं ये स्मार्ट ग्लास, जानिए कितनी है कीमत