एपल iPhone 12 के बेस मॉडल की कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा प्राइस
iPhone 12 के बेस मॉडल की जानकारी सामने आ गई है. खबरों के मुताबिक इस फोन की कीमत 54,800 रुपये के आसपास हो सकती है. ये फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देगा.
नई दिल्ली: टेक जाएंट एपल जल्दी ही iPhone 12 सीरीज लॉन्च करेगी. खबरों के मुताबिक कंपनी इन स्मार्टफोन्स के साथ इयरपॉड्स और चार्जर नहीं देगी. वहीं अब एक रिपोर्ट के जरिए आईफोन 12 सीरीज के बेस मॉडल के दाम की जानकारी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि इसके एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत पुरानी जेनरेशन से 50 डॉलर ज्यादा तक हो सकती है.
रिपोर्ट की मानें तो आईफोन 12 के बेस-मॉडल की कीमत 749 डॉलर यानी करीब 54,800 रुपये तक हो सकती है. इस फोन को कंपनी 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले, A14 चिपसेट, 5जी कनेक्टिविटी और ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी.
iPhone 12 के स्पेसिफिकेशंस
Apple iPhone 12 में 5.4 इंच का OLED सुपर रेटीना डिस्पले दिया गया है. इसको 5G तकनीक सपोर्ट के साथ अलग-अलग स्टोरेज की क्षमता दी गई है. 4GB RAM के साथ स्टोरेज क्षमता के दो वर्जन में फोन उतारा गया है. 128GB और 256GB स्टोरेज के मॉडल्स में दो कैमरे बैक साइड में दिए गए हैं. 128GB और 256GB वर्जन वाले फोन की कीमत 49200 और 56800 रुपये हो सकती है.
चार मॉडल्स होंगे लॉन्च
एपल इस सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च करेगी. इसमें आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं. ये मॉडल्स 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच के होंगे. आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, वहीं आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Flipkart सेल में इतने रुपये में मिल रहा Motorola One Fusion+, इस फोन से होगी टक्कर अब 1000 लोग एक साथ कर पाएंगे वीडियो कॉल, माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया ये खास फीचर