Apple iPhone 12 पर मिल रही है भारी छूट, 63 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर
ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बदले भी एप्पल यूजर्स को बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है. सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन्स एक्सचेंज करने पर 11,000 से लेकर 36,000 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू मिल सकती है.
अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ने Apple ने आईफोन 12 (iPhone 12) सीरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च किए. कंपनी की iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है. इस बार iPhone 12 पर 63 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. पुराने आईफोन या एंड्रॉयड स्मार्टफोन से एक्सचेंज करने पर कंपनी यह ऑफर दे रही है.
एप्पल कंपनी की ओर से एक लिस्ट शेयर की गई है, जिसमें जानकारी दी गई है कि पुराने iPhones और ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बदले नए फोन पर कितना डिस्काउंट मिल सकता है. इस ट्रेड-इन ऑफर का फायदा सेलेक्टेड ऑफिशल एप्पल स्टोर से मिलेगा. खास बात यह है कि ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बदले भी यूजर्स को बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है. सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन्स एक्सचेंज करने पर 11,000 से लेकर 36,000 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू मिल सकती है.
यहां देखें ट्रेड-इन ऑफर लिस्ट
iPhone 12
Apple ने iPhone 12 को ब्लू, रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. iPhone 12 में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. एप्पल ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे टिकाऊ और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन है. iPhone 12 में ड्यूल कैमरा है. iPhone 12 सिरेमिक शील्ड लगा है जो उसे मजबूत बनाता है. iPhone 12 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP वाइड एंगल लैंस से लैस है. IPhone 12 का कैमरा कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरों को क्लिक करने में सक्षम होगा. कंपनी ने नाइट मोड में भी सुधार किया है. iPhone 12 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है.
iPhone 12 mini
ऐपल ने iPhone 12 mini को भी लॉन्च किया है. आईफोन मिनी को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. ऐप्पल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम, स्मॉल और फास्ट 5जी स्मार्टफोन है. इसमें iPhone 12 वाला ही प्रोसेसर होगा और सभी फीचर्स वैसे ही होंगे. भारत में iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है, जबकि इसके 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और टॉप-एंड 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 84,900 रुपये है.
iPhone 12 Pro
Apple का iPhone 12 Pro मॉडल 6.5 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है जबकि प्रो मैक्स 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. IPhone 12 Pro 12MP अल्ट्रावाइड + 12 वाइड एंगल लैंस + 12 टेलीफोटो लैंस से लैस है. इसमें डीप फ्यूजन कैमरा फीचर भी हैं. iPhone 12 Pro की शुरुआती कीमत 119,900 रुपये है.
iPhone 12 Pro Max
Apple का iPhone 12 Pro Max मॉडल 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 1284 x 2778 pixels और 19.5:9 ratio में डिस्पले आ रहा है. यह 6 GB रैम के साथ तीन मैमोरी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा. जिसमें 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM, 256GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM, 512GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM के वैरियंट शामिल हैं.