iPhone 11 की तुलना में iPhone 12 के प्रोडक्शन में काफी ज्यादा खर्च आया, जानें क्या है वजह
iPhone 12 को बनाने में $373 यानी करीब 27,500 रुपये की लागत आती है, जबकि iPhone 12 Pro को बनाने में $406 यानी करीब 30,000 रुपये का खर्च आता है.
![iPhone 11 की तुलना में iPhone 12 के प्रोडक्शन में काफी ज्यादा खर्च आया, जानें क्या है वजह Apple iPhone 12 production costs 21 percent more than iPhone 11, know what is the reason iPhone 11 की तुलना में iPhone 12 के प्रोडक्शन में काफी ज्यादा खर्च आया, जानें क्या है वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/14011232/iphone-12-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iPhone 11 की तुलना में iPhone 12 के प्रोडक्शन में 21 प्रतिशत ज्यादा पैसा खर्च होता है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबकि नए iPhone 12 का बिल ऑफ मटेरियल (BOM) कुल 431 डॉलर यानी करीब 31500 रुपये आता है. ये खर्चा फोन में लगाए गए नए पार्ट्स, 5G मेटेरियल और ऐपल के A14 बायोनिक चिपसेट की वजह आया है. आइए जानते हैं iPhone 12 में इतना खर्च क्यों आता है.
iPhone 12 बनाने में आता है इतना खर्च रिपोर्ट में बिल ऑफ मटेरियल (बीओएम) से ये खुलासा हुआ है कि iPhone 12 को बनाने में $373 यानी करीब 27,500 रुपये की लागत आती है, जबकि iPhone 12 Pro को बनाने में $406 यानी करीब 30,000 रुपये का खर्च आता है. हालांकि इनके अलावा भी इन पर कई तरह ओवरहेड चार्जेस लगाए जाते हैं, जिसके बाद रिटेल प्राइस फिक्स होता है.
ये पार्ट्स होते हैं सबसे महंगे रिपोर्ट की मानें तो iPhone 12 और iPhone 12 Pro के सबसे महंगे पार्ट्स क्वालकॉम X55 5G मोडेम, सैमसंग द्वारा बनाया जाने वाला OLED डिस्प्ले, सोनी द्वारा बनाया जाने वाला कैमरा सेंसर और A14 बायोनिक चिप हैं.
ये भी पढ़ें
18,000 रुपये से कम कीमत में भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y51A स्मार्टफोन, फीचर्स के मामले में इसे देगा टक्कर Oppo reno 5 pro 5G Launch: 18 जनवरी को भारत में दस्तक देगा ये फोन, जानें स्पेसिफिकेशंस![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)