Apple iPhone 12 सीरीज के फोन की चर्चा काफी दिनों से हो रही है. नए आईफोन-12 की कीमत क्या होगी, कौन-कौन से मॉडल होंगे और इसमें क्या फीचर होंगे.. इसपर से अब पर्दा उठ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आईफोन-12 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च कर सकती है. ये मॉडल हैं- iPhone 12, iPhone 12 Plus, iPhone 12 Pro और iPhone Pro Max. खास बात एक है कि ये सभी फोन 5G तकनीक को सपोर्ट करेंगे.


Apple iPhone 12 में 5.4 इंच का OLED सुपर रेटीना डिस्पले दिया गया है. इसको 5G तकनीक सपोर्ट के साथ अलग-अलग स्टोरेज की क्षमता दी गई है. 4GB RAM के साथ स्टोरेज क्षमता के दो वर्जन में फोन उतारा गया है. 128GB और 256GB स्टोरेज के मॉडल्स में दो कैमरे  बैक साइड में दिए गए हैं. 128GB और 256GB वर्जन वाले फोन की कीमत 49200 और 56800 रुपये हो सकती है.


iPhone Plus में iPhone 12 की तरह फीचर फोन के शौकीन लोगों को मिलेंगे. इसमें सिर्फ स्क्रीन का अंतर होगा. स्क्रीन की साइज 6.1 इंच OLED सुपर रेटीना रखा गया है. 128GB और 256GB स्टोरेज क्षमता वाले फोन की कीमत 56800 और 64400 रुपये है.


iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में क्या है खास


iPhone 12 Pro का डिस्पले साइज 6.1 इंच के साथ OLED सुपर रेटिना XDR मिलेगा. इसके अलावा चिपसेट में एपल का A14 लगाया गया है. 6GB RAM + 128GB/256GB/512GB स्टोरेज वाला फोन बहुत ही शानदार बताया जा रहा है. ये फोन 5G तकनीक को सपोर्ट करेंगे. इसके अलावा इसमें स्टेनलेस स्टील बॉडी और तीन रियर कैमरा के साथ LiDar का फीचर रहेगा. 6GB RAM+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 75700, 6GB+256 स्टोरेज मॉडल की कीमत 83300 और 6GB+512 स्टोरेज वाले फोन का दाम 98500 रुपये रखा गया है.


iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच की स्क्रीन मिल सकती है. यह फोन 6GB RAM रैम के साथ 128GB/256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है.  इन वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 83,300 रुपये, 90,900 रुपये और 1,06,000 रुपये होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-


Samsung जल्द भारत में लॉन्च करेगी Galaxy M51 और Galaxy M31S, Oppo A31 के नए वेरिएंट ने भी भारतीय बाजार में दी दस्तक


15000 रुपये की कीमत में ये हैं दमदार परफॉर्मेंस वाले बेस्ट स्मार्टफोन