Discount on iPhone 13: अगर आप iPhone 13 के दीवाने हैं और रेट ज्यादा होने की वजह से इसे अभी तक नहीं खरीद पाए हैं तो आपके लिए खास मौका है. दरअसल कंपनी के ऑथराइज्ड डीलर इस फोन पर भारी छूट दे रहे हैं. आप करीब 79 हजार रुपये वाले इस धांसू फोन को अभी 55,900 रुपये देकर खरीद सकते हैं. कुल मिलाकर आप इस ऑफर के तहत करीब 20 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये ऑफर और आप कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा.


ये है ऑफर


Apple ने सितंबर 2021 में iPhone 13 सीरीज को बाजार में उतारा था. इसमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max जैसे फोन शामिल हैं. iPhone 13 (128जीबी) की मौजूदा कीमत करीब 79,900 रुपये है लेकिन Apple के ऑथराइज्ड डिस्ट्रिब्यूटर्स ने अब छूट देकर इसे काफी सस्ता बना दिया है. Apple डिस्ट्रिब्यूटर्स की वेबसाइट www.indiaistore.com पर दिए गए ऑफर में बताया गया है कि अगर आप इस फोन को HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 6 हजार रुपये की छूट मिलेगी. यानी 79,900 रुपये का फोन 73,900 रुपये का हो जाएगा. इसके बाद आप अगर किसी पुराने आईफोन से इसे एक्सचेंज करते हैं तो आपको 18,000 रुपये की छूट और मिल जाएगी. ऐसे में इस फोन की कीमत 55,900 रुपये रह जाएगी. एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाला पैसा फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करेगा.


क्या है iPhone 13 में खास?


फीचर्स के मामले में यह मॉडल शानदार है. इसमें 6.1 इंच की OLED स्क्रिन है. इसका कैमरा लाजवाब है. वीडियो बनाने और फोटोग्राफी का शौक है तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट फोन होगा. इसके बेस वर्जन में 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है. बैटरी के लिहाज से भी यह फोन बेहतर है. यह फोन IP68 वॉटर रेजिस्टेंट के साथ आता है.


ये भी पढ़ें


Malware Alert: Joker Malware मिलने के बाद गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए ये 9 ऐप, अगर आपके फोन में भी हैं तो फौरन करें अनइंस्टॉल


Amazon Deal: 1300 रुपये का pTron ब्रांड का कार फोन चार्जर खरीदें सिर्फ 349 रुपये में, एमेजॉन पर pTron के एक्सेसरीज की एक्सक्लूसिव डील