(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
iPhone 13 की लॉन्चिंग से पहले Apple को झटका! 82 फीसदी यूजर्स को नहीं है खरीदने में दिलचस्पी
iPhone 13 इस महीने लॉन्च होने जा रही है लेकिन इससे पहले ही Apple को झटका लगा है. दरअसल एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि 82 फीसदी एंड्रॉयड यूजर्स नई सीरीज को खरीदने के इच्छुक नहीं है.
Apple iPhone 13 सीरीज का इंतजार खत्म होने को है. ये सीरीज 14 सितंबर को लॉन्च की जाएगी. वहीं इसके लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी के लिए बुरी खबर है. दरअसल एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि आईफोन 13 सीरीज को लेकर यूजर्स के बीच ज्यादा क्रेज नहीं है. इसके कई कारण हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का नहीं दिया जाना है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
5000 लोगों पर किया सर्वे
SellCell द्वारा किए गए सर्वे में 18 साल से ऊपर की आयु के करीब पांच हजार एंड्रॉयड यूजर्स से इसके बारे में सवाल किए गए, इनमें से करीब 82 फीसदी लोगों ने iPhone 13 में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस सर्वे में सिर्फ 18 प्रतिशत लोगों ने ही iPhone 13 खरीदने की इच्छा जाहिर की है. वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो साल 2020 में 33 प्रतिशत एंड्रॉयड यूजर्स iPhone 12 खरीदना चाहते थे.
ये है मुख्य कारण
सर्वे में जब इन यूजर्स से iPhone 13 में कम दिलचस्पी के बारे में पूछा गया तो 32 प्रतिशत एंड्रॉयड यूजर्स ने कहा कि आईफोन 13 में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर नहीं दे रही है और यही कारण है कि यूजर्स इसे खरीदने के लिए एक्साइटेड नहीं है. हालांकि कंपनी ने पहले ये फीचर देने की बात कही थी, लेकिन अब पता चला है कंपनी ऐसा फीचर नहीं दे रही है.
इतनी होगी कीमत
iPhone 13 की कीमत की बात करें तो इसे Apple कम कीमत में लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग सीरीज की प्राइस iPhone 12 से भी कम होगी. iPhone 13 के 4GB रैम वाले वेरिएंट की प्राइस 973 डॉलर यानि करीब 71,512 रुपये तक होगी, जो iPhone 12 की कीमत से 3,000 रुपये से कम होगी. इसके अलावा iPhone 13 के 128GB मॉडल को 1051 डॉलर यानि करीब 77,254 रुपये में खरीद सकेंगे. साथ ही 256GB वाले वेरिएंट की प्राइस 1174 डॉलर यानि 86,285 रुपये हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Apple iPhone 12 से कम होगी iPhone 13 की कीमत, नई प्राइस का हुआ खुलासा
Apple iPhone 13 में आ रहा ये खास फीचर, मास्क या चश्मा लगाकर भी फोन होगा अनलॉक