Apple iPhone 16: एप्पल ने 9 सितंबर 2024 को अपने मेगा इवेंट में लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज (Apple iPhone 16 Series) को दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने 4 फोन्स को उतारा है. वहीं 13 सितंबर 2024 से भारत में भी इस फोन की प्री-बुकिंग शुरु हो चुकी है. इसके साथ ही कंपनी ने लोगों को लुभाने के लिए एक शानदार एक्सचेंज ऑफर पेश किया है जिसकी मदद से लोग आईफोन 16 की खरीद पर करीब 32,200 रुपये तक बचा सकते हैं.


यहां मिल रहा एक्सचेंज ऑफर


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) और फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर आईफोन 16 के बेस मॉडल को खरीदने पर 32,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. अब बता दें कि यह ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडिशन और ब्रांड पर निर्भर करता है. इसका मतलब है कि अगर आपका पुराना फोन ज्यादा इस्तेमाल न किया गया हो और उसकी कंडिशन बिलकुल फिट और वह ब्रांडेड है तो ही आपको 32,200 रुपये की छूट मिल सकती है.


अगर ऐसा होता है तो आप आईफोन 16 के बेस मॉडल को 79,900 रुपये के स्थान पर महज 47,998 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 99 रुपये सुरक्षित पैकेजिंग चार्ज और 199 रुपये पिकअप चार्ज भी जुड़ा हुआ है.


आईफोन 16 के स्पेसिफिकेशंस


इस लेटेस्ट आईफोन के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने iPhone 16 में 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा ये फोन A18 प्रोसेसर से लैस है. Apple का दावा है कि यह चिपसेट A16 Bionic के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक फास्ट है.


कैमरा सेटअप


iPhone 16 सीरीज में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. iPhone 16 सीरीज कंपनी के लेटेस्ट iOS 18 के साथ लॉन्च की गई है. iOS 18 के साथ नए मॉडल एआई फीचर्स Apple Intelligence से लैस हैं.


यह भी पढ़ें:


Huawei Mate XT: दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डिंग फोन, जानें भारत और पाकिस्तान में इस फोन की कीमत