iPhone 17 Series Leaked Details: यूजर्स बड़ी बेसब्री से आईफोन 16 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इस साल सितंबर महीने में कंपनी इसे दुनिया के सामने पेश कर सकती है. हालांकि इसको लेकर लॉन्च होने की कोई सटीक तारीख सामने नहीं आई है. वहीं दूसरी ओर एप्पल के आईफोन 17 को लेकर कई सारी लीक डिटेल्स सामने आ रही हैं.
टिप्स्टर आइस यूनिवर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 17 सीरीज में चार मॉडल शामिल हो सकते हैं, जिसमें आईफोन 17, 17 Pro, 17 Pro Max और नया 17 स्लिम शामिल होंगे. नए अपडेट में सामने आया है कि आईफोन 17 सीरीज में आईफोन 17 प्लस की जगह 17 स्लिम मिलेगा.
आईफोन 17 की लीक हुई डिटेल्स
इस रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 17 और 17 प्रो में 6.27-इंच की स्क्रीन दी जाएगी, वहीं स्लिम और प्रो मैक्स में 6.65-इंच और 6.86-इंच की स्क्रीन मिलेगी. इसके अलावा 17 सीरीज के सभी मॉडल्स में 120Hz प्रमोशन रिफ्रेश रेट और LTPO तकनीक को सपोर्ट करेंगे. वहीं अगर डिजाइन की बात करें तो इसमें पहले की तरह डायनामिक आइलैंड डिजाइन ही रहेगा.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल 48MP कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें प्राइमरी, टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर भी शामिल होगा. वहीं इस सीरीज के बेस मॉडल में डबल कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद जताई जा रही है.
अगर हम इसके परफॉरमेंस की बात करें तो आईफोन 17 और 17 स्लिम में A19 बायोनिक चिप दी जाएगी. वहीं प्रो मॉडल्स में ज्यादा एडवांस A19 प्रो चिप दिए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा इसमें सेलुलर कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन मॉडेम दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
आईफोन 17 की कीमत
टिप्स्टर आइस यूनिवर्स की रिपोर्ट की माने तो आईफोन 17 की शुरुआत 799 डॉलर (66,850 रुपये ) बताई जा रही है. वहीं आईफोन 17 प्रो की कीमत 1099 डॉलर (91,950 रुपये ) और प्रो मैक्स की कीमत 1199 डॉलर (1,00,306 रुपये) होने की उम्मीद है. जबकि आईफोन 17 स्लिम की कीमत 1299 डॉलर (1,08,672 रुपये) के आसपास हो सकती है, जिसके चलते आईफोन 17 सीरीज का ये सबसे महंगा फोन होगा. लीक हुई जानकारी के मुताबिक ये फोन 2025 में लॉच होने का जिक्र किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
चुनावी रेस से बाहर होने पर Elon Musk ने यूं उड़ाया Joe Biden का मजाक, बदल दी X की प्रोफाइल फोटो