भारत ने ली चीन की जगह! iPhone भेजकर कमा लिए 12.1 अरब डॉलर, एक्सपोर्ट हुआ दोगुना
Apple iPhone Export: भारत से आईफोन का एक्सपोर्ट दोगुना होकर 12.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. यह बढ़ोतरी भारत सरकार के प्रोडक्शन से जुड़ी PLI योजना जैसी पहल के चलते ही है.
![भारत ने ली चीन की जगह! iPhone भेजकर कमा लिए 12.1 अरब डॉलर, एक्सपोर्ट हुआ दोगुना Apple iPhone Exports India Financial Year 2024 Trade Vision Latest Report Company Growth भारत ने ली चीन की जगह! iPhone भेजकर कमा लिए 12.1 अरब डॉलर, एक्सपोर्ट हुआ दोगुना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/fcde364c06593ffeede019cdb7227c8b1713339554536706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple iPhone Export: मोबाइल एक्सपोर्ट में भारत ने एक बड़ी छलांग लगाई है. इसके साथ ही आईफोन एक्सपोर्ट दोगुना हो गया है. भारत से एप्पल के आईफोन का निर्यात 2023-24 में 12.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 6.2 अरब अमेरिकी डॉलर था. ट्रेड विजन ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें यह जानकारी सामने आई.
ट्रेड विजन की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में भारत से स्मार्टफोन का कुल निर्यात बढ़कर 16.5 अरब डॉलर हो गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 12 अरब अमेरिकी डॉलर था. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ग्रोथ एप्पल की उपस्थिति बढ़ने, भारतीय विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के व्यापक प्रभावों को दर्शाती है. भारत से एप्पल के आईफोन का निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 में 6.27 अरब डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 12.1 अरब डॉलर हो गया, जो कि लगभग 100 प्रतिशत ग्रोथ है.
कोरोना के बाद दुनियाभर की बड़ी कंपनियों का भरोसा भारत पर बढ़ गया है. इसका फायदा भारत की इकोनॉमी को लगातार हो रहा है. कई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट चीन से भारत में शिफ्ट कर दी गई हैं. एप्पल से लेकर टेस्ला तक कई बड़ी कंपनियां लगातार भारत पर भरोसा जता रही हैं.
अमेरिकी बाजार में लगातार बढ़ रही उपस्थिति
ट्रेड विजन एलएलसी ने कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत अब एप्पल की ग्लोबल सप्लाई चेन में बड़ी भूमिका निभा रहा है. ट्रेड विजन एलएलसी की उपाध्यक्ष मोनिका ओबेरॉय (बिक्री एवं विपणन) ने कहा कि भारत सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना जैसी पहल ने एप्पल जैसी कंपनियों को स्थानीय विनिर्माण में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है. अमेरिकी बाजार में भारत में बने आईफोन की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है.
अब भारत में ही बन सकता है आईफोन कैमरे के पार्ट्स
अमेरिकी कंपनी एप्पल अब भारत मे ही iPhone कैमरे के पार्ट्स बनाने की तैयारी कर रही है. ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल आईफोन कैमरे की मैन्युफैक्चरिंग के लिए मुरुगप्पा समूह और टाटा समूह की टाइटन कंपनी के साथ बात कर रही है. यह कदम इसलिए भी उठाया जा रहा है ताकि चीन पर आईफोन मैन्युफैक्चरिंग की निर्भरता कम हो सके. भारत में अभी आईफोन के कई मॉडल असेंबल होते हैं, लेकिन कैमरा मॉड्यूल के लिए कोई सप्लायर नहीं है.
यह भी पढ़ें:-
स्कैमर्स की अब खैर नहीं! सरकार का 100 दिनों का एक्शन प्लान तैयार, ऐसे करेंगे डील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)