iPhone Hidden Feature : ऐप्पल (Apple) के आईफोन (iPhone) का अलग ही क्रेज है. इस फोन के अलग फीचर्स इसे खास बनाते हैं. यही वजह है कि इसके हर आने वाले मॉडल का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस फोन के अधिकतर फीचर्स वैसे तो इसे यूज करने वाले समझ जाते हैं, लेकिन आईफोन (iPhone) में कई ऐसे हिडन फीचर (iPhone Hidden Features) और हिडन चीजें होती हैं, जिनके बारे में आईफोन यूजर्स को भी नहीं पता होता है. इसी तरह का एक हिडन पार्ट इस फोन के कैमरा सेटअप में होता है. अगर आप गौर करेंगे तो आपको कैमरा लेंस के बगल में एक काला डॉट नजर आएगा. आप शायद ही जानते हों कि यह डॉट क्या काम करता है. आइए आपको बताते हैं यह डॉट किस काम आता है.


स्कैनर का करता है काम


वैसे तो आपने अपने आईफोन के रियर कैमरे (iPhone Camera) में लेंस के पास ब्लैक डॉट देखा ही होगा. यह लेंस वैसे होता तो कैमरा ही है, लेकिन यह कैमरे की तरह काम नहीं करता. यह आईफोन (iPhone) में एक स्कैनर (Scanner) की तरह काम करता है. इसलिए आईफोन से स्कैन किए गए डॉक्युमेंट्स हाई क्वॉलिटी के होते हैं.


ये भी पढ़ें : Upcoming Smartphone: 22GB रैम और 640GB इंटरनल मैमोरी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में ये मिल सकते हैं फीचर्स


कैसी होती है क्वॉलिटी और कैसे करता है काम


यह ब्लैक डॉट LiDAR स्कैनर होता है. इसे लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग भी कहते हैं. इसका इंफ्रारेड लाइट छोटा होता है और इसकी मदद से ही  3D तस्वीरें क्लिक होती हैं. इससे यह ब्लैक डॉट एकदम प्रोफेशनल 3D स्कैनर्स की तरह काम करता है.


ये भी पढ़ें : Redmi Note 11S भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च, जानिए कहां से खरीद पाएंगे और क्या मिल सकते हैं फीचर


इस तरह कर सकते हैं यूज


अगर आप भी इस ब्लैक डॉट का इस्तेमाल स्कैनर के रूप में करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने iPhone में एक 3D स्कैनर ऐप (3D Scanner App) डाउनलोड करना होगा. वैसे यह ऐप iPhone  में पहले से ही मौजूद होता है. यह ऐप किसी भी चीज को स्कैन करके उसे मापने में मदद करता है.