नई दिल्ली: अभी हाल ही में Apple iPhone SE 2020 लॉन्च हुआ है लेकिन अभी तक इसकी बिक्री शुरू भारत में नहीं की गई है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते अभी तक यह संभव नहीं हो पाया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए iPhone SE 2020 की बिक्री Flipkart पर शुरू होने वाली है. लेकिन अभी तक Flipkart पर इसकीकीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि iPhone SE 2020, Apple का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.


iPhone SE 2020 की भारत में कीमत


नए iPhone SE की भारत में शुरूआती कीमत 42,500 रुपये है जोकि इसके 64GB स्टोरेज वेरियंट की है , जबकि इसके 128GB वेरियंट की कीमत 47,800 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 58,300 रुपये है. जबकि अमेरिका में इसकी की अत कम है.


डिजाइन और डिस्प्ले


नए iPhone SE में 4.7 रेटिना HD HDR10 डिस्प्ले लगा है. यह डिस्प्ले पेपर जैसा अनुभव देता है, यानी आप घंटो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह डिस्प्ले आंखो पर जोर नहीं पड़ने देता और बेहतर एक्सपीरियंस देता है. इसमें सटीक कलर्स मिलते हैं. ऐसे में फोन में फोटो और विडियो देखना और गेम्स खेलना मज़ेदार अनुभव होगा. iPhone SE का डिजाइन iPhone 8 जैसा है, यानी डिजाइन के मामले में इसमें कोई नयापन नहीं है. इसकी बॉडी में एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनिय और ड्यूरेबल ग्लास का इस्तेमाल किया


कैमरा


फोटोग्राफी के लिए iPhone SE में 12MP का सिंगल कैमरा दिया है, जोकि ƒ/1.8 अपर्चर के साथ है.जबकि सेल्फी के लिए इसमें 7MP का फ्रंट का कैमरा दिया है. फ़ोन का रियर कैमरा 5X डिजिटल ज़ूम से लैस है.  इस कैमरे से 4K विडियो तक शूट किया जा सकता है, वो भी 60fps मोड पर. फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के लिहाज से नया iPhone SE एक शानदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है.


परफॉरमेंस


परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Apple A13 Bionic प्रोसेसर है. यही प्रोसेसर iPhone 11 में भी देखने को मिलता है. यह फोन  iOS 13 पर काम करता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ दिया है. यह फोन वायरलैस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ है और इसे IP67 रेटिंग मिली है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट है.


यह भी पढ़ें 



Xiaomi Mi 10 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 108MP कैमरे के दम पर करेगा मुकाबला