नई दिल्ली: Apple ने एक लंबे इंतजार के बाद अपना 'सस्ता' iPhone SE (2nd जनरेशन) को लॉन्च कर दिया है. लेकिन इसकी कीमत अभी भी काफी ज्यादा है और फीचर्स की लिस्ट छोटी है.जबकि इसकी कीमत में आपको प्रीमियम एंड्राइड स्मार्टफोन आसानी से मिल जायेंगे. यहां हम आपको वो 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो 42,500 रुपये की कीमत वाले नए iPhone SE में देखने को नहीं मिलते.
1. फास्ट चार्जिंग की कमी
वैसे आजकल सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट आने लगा है, और जिन फोन की कीमत 30 हजार से ज्यादा हैं वो ज्यादातर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ही आते हैं, 42,500 रुपये की कीमत वाले नए iPhone SE में फास्ट चार्जिंग का फीचर नहीं दिया गया है.
2. डिजाइन में नयापन की कमी
iPhone SE (2nd जनरेशन) का डिजाइन कंपनी के ही iPhone 8 से मिलता है, यानी इस फोन के डिजाइन में कुछ भी नया नहीं है. जबकि iPhone 8 को दो साल पहले लॉन्च किया था. जबकि उम्मीद थी कि फ़ोन में कुछ नया डिजाइन देखने को मिलेगा.
3. सिंगल रियर कैमरा
आजकल जहां कम कीमत वाले स्मार्टफोन में 3 से 4 रियर कैमरे देखने को मिल जाते हैं तो वहीं नए iPhone SE में सिर्फ 12MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. जबकि इस कीमत में आने वाला एंड्राइड स्मार्टफोन में 48MP और 64MP कैमरा सेंसर देखने को मिल रहे हैं.
4. कम रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले
iPhone SE (2nd जनरेशन) में 4.7 इंच का HD LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजॉलूशन 1334x750 पिक्सल है, 42,500 रुपये की कीमत वाले इस फोन में इस बार हाई रेजॉलूशन डिस्प्ले की उम्मीद थी, जबकि इसी कीमत में आने वाले अन्य स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले मिल जाते हैं
5. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक की कमी
धीरे-धीरे स्मार्टफोन कंपनियां 3.5mm हेडफोन जैक को हटा रही हैं लेकिन अभी भी काफी बड़ी संख्या में लोग 3.5mm हेडफोन जैक का इस्तेमाल करते हैं. iPhone SE (2nd जनरेशन) में 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें