नई दिल्ली: Apple ने अभी हाल ही में iPhone SE 2020 को लॉन्च किया है.  इस फोन का एक लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. iPhone SE 2020 की भारत में कीमत 42,500 रुपये से शुरू होती है. लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी iPhone SE Plus पर काम कर रही है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.


नए iPhone SE Plus के बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है. ट्विटर पर भी इस नए डिवाइस के बारे में जानकारियां मिल रही है.  जानकारी के लिए बता दें कि इस फ़ोन कुछ नए फीचर्स को शामिल किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें बड़ा डिस्प्ले भी हो सकता है.


Apple iphone SE (2nd जनरेशन) की कीमत


iphone SE के 64GB वेरिएंट की कीमत 42,500 रुपये है जबकि इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 47,800 रुपये है जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपये है.


फीचर्स


नए iPhone SE (2nd जनरेशन) में 4.7 रेटिना HD HDR10 डिस्प्ले लगा है. यह डिस्प्ले पेपर जैसा अनुभव देता है, यानी आप घंटो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह डिस्प्ले आंखो पर जोर नहीं पड़ने देता और बेहतर एक्सपीरियंस देता है. इसमें सटीक कलर्स मिलते हैं. ऐसे में फोन में फोटो और विडियो देखना और गेम्स खेलना मज़ेदार अनुभव होगा. iPhone SE का डिजाइन iPhone 8 जैसा है, यानी डिजाइन के मामले में इसमें कोई नयापन नहीं है. इसकी बॉडी में एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनिय और ड्यूरेबल ग्लास का इस्तेमाल किया


परफॉर्मेंस


इस स्मार्टफोन में Apple A13 Bionic प्रोसेसर है. यही प्रोसेसर iPhone 11 में भी देखने को मिलता है. यह फोन  iOS 13 पर काम करता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ दिया है. यह फोन वायरलैस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ है और इसे IP67 रेटिंग मिली है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट है.


कैमरा


फोटोग्राफी के लिए iPhone SE में 12MP का सिंगल कैमरा दिया है, जोकि ƒ/1.8 अपर्चर के साथ है.जबकि सेल्फी के लिए इसमें 7MP का फ्रंट का कैमरा दिया है. फ़ोन का रियर कैमरा 5X डिजिटल ज़ूम से लैस है.  इस कैमरे से 4K विडियो तक शूट किया जा सकता है, वो भी 60fps मोड पर. फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के लिहाज से नया iPhone SE एक शानदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है.


यह भी पढ़ें 



बजट सेगमेंट में Honor 20e स्मार्टफोन से उठा पर्दा, मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप