जल्द आ रहा सस्ता iPhone! Apple कम कीमत में लॉन्च करेगी ये मॉडल, जानें डिटेल्स
iPhone SE 4: ऐप्पल एनालिटिक्स के मुताबिक माइकल टिगास के अनुसार iPhone SE 4 को मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. iPhone SE 4 लॉन्च के हिंट को टिगास ने ऐप्पल के आधिकारिक ऐप पर स्पॉट किया है.
iPhone SE 4: Apple ने हालही में अपना लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) को लॉन्च किया था जिसमें कंपनी ने अपने 4 फोन्स को उतारा है. लेकिन माना जा रहा था कि एप्पल अपने इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के साथ ही आईफोन एसई4 (iPhone SE 4) को भी लॉन्च कर सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब इस फोन पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिससे लग रहा है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
iPhone SE 4 पर बड़ा अपडेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप्पल एनालिटिक्स के मुताबिक माइकल टिगास के अनुसार iPhone SE 4 को मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. iPhone SE 4 लॉन्च के हिंट को टिगास ने ऐप्पल के आधिकारिक ऐप पर स्पॉट किया है. बता दें कि टिगास के अनुसार ऐप्पल ने डेवलपर्स के लिए 'प्रोडक्ट पेज' स्टेज पर जरूरी चीजों को चेंज कर दिया है.
अब डेवलपर्स को अपने ऐप्स के iPhone SE पर चलने के स्क्रीनशॉट अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा iPhone SE 4 में एप्पल होम बटन से भी छुटकारा मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब डेवलपर्स को स्क्रीनशॉट को अपलोड नहीं करना पड़ेगा.
क्या मिलेगा खास
अब iPhone SE 4 के बारे में बताएं तो इस फोन का डिजाइन आईफोन 16 के जैसा ही हो सकता है. वहीं इसमें पावरफुल चिपसेट के साथ OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जा सकती है. इतना ही नहीं फोन में एप्पल का एडवांस ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स भी प्रदान कराया जाएगा. iPhone SE 4 में एक एक्शन बटन देखने को मिलेगा. वहीं ये फोन A18 चिपसेट और USB-C पोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, iPhone SE 4 की कीमत आईफोन 16 से कुछ कम हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
Google ने लॉन्च किया नया टूल, अब AI जेनरेटेड इमेज और Deepfake से मिलेगा छुटकारा