अब iPhone यूजर्स भी ले पाएंगे FAU-G का मजा, iOS के लिए अवेलेबल हुआ गेम
पबजी को टक्कर देने के लिए FAU-G गेम इस साल 26 जनवरी को लॉन्च किया गया था. जहां पहले इसे सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही अवेलेबल करवाया गया था, वहीं अब ऐपल यूजर्स भी इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.
देश का देसी पबजी कहे जाने वाला पहला बैटल रॉयल गेम FAU-G अब आईफोन यूजर्स के लिए भी अवेलेबल कर दिया गया है. ऐपल ऐप स्टोर से आईफोन यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर ये गेम लॉन्च किया गया था. पहले इसे सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही अवेलेबल करवाया गया था, वहीं अब ऐपल यूजर्स भी इस गेम का मजा ले सकेंगे.
अक्षय कुमार ने किया था पेश फीयरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स यानी FAU-G गेम पबजी की तरह ही बैटल गेम है. इसे बेंगलुरु बेस्ड कंपनी nCore गेम्स ने तैयार किया है. एक्टर अक्षय कुमार ने मेड-इन-इंडिया FAU-G गेम लॉन्च होने का ऐलान पबजी के बैन होने के बाद ही कर दिया था.
PUBG से अलग है FAU-G FAU-G गेम की पबजी से तुलना करने पर कंपनी ने कहा है कि ये गेम पबजी से अलगा. FAU-G बिना मल्टीमोड के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि PUBG में मल्टीप्लेयर मोड दिया गया था. ये दोनों गेम्स के बीच बड़ा फर्क है. इसके अलावा ग्राफिक्स में भी FAU-G गेम PUBG से पिछड़ता नजर आया. FAUG गेम का साइज 500MB है. FAU-G को हिंदी भाषा में भी लॉन्च किया गया है, जबकि पबजी इंग्लिश में अवेलेबल था.
शहीदों के परिवारों को मिलेगा हिस्सा FAU-G को "आत्मनिर्भर भारत" मुहीम के तहत लॉन्च किया गया है. nCore गेम्स के मुताबिक इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को दान किया जाएगा. वीर ट्रस्ट सरकार द्वारा आर्म्ड फोर्सेस के शहीदों की मदद करने के लिए बनाया गया है.
ये भी पढ़ें
भारतीय बाजार में धूम मचा रहे हैं ये सस्ते 5G Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स Holi 2021: WhatsApp पर खास लोगों को इस अंदाज में कहें Happy Holi, ऐसे डाउनलोड करें ये स्पेशल स्टीकर्स