Apple iPhone के इन मॉडल्स में सपोर्ट नहीं करेगा नया iOS 15, जानिए कब होगा रोलआउट
इस साल जून में ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम रोल आउट किया जा सकता है. वहीं खबरें है कि ये आईओएस के कुछ चुनिंदा पुराने डिवाइस में सपोर्ट नहीं करेगा.
![Apple iPhone के इन मॉडल्स में सपोर्ट नहीं करेगा नया iOS 15, जानिए कब होगा रोलआउट Apple iPhone will not support these models in the new iOS 15, users are getting iOS 14.4 update Apple iPhone के इन मॉडल्स में सपोर्ट नहीं करेगा नया iOS 15, जानिए कब होगा रोलआउट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/11031501/APPLE-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिग्गज टेक कंपनी Apple जल्द ही अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 पेश करने जा रही है. माना जा रहा है इस साल जून में ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम रोल आउट किया जा सकता है. वहीं अब इसको लेकर खबर मिल रही है कि ये आईओएस पुराने डिवाइस में सपोर्ट नहीं करेगा. कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन में ये आईओएस नहीं चलेगा.
इन मॉडल्स में काम नहीं करेगा नया iOS फ्रेंच वेबसाइट iPhoneSoft के मुताबिक कंपनी के iPhone 6s, iPhone 6s Plus और साल 2016 में लॉन्च हुए iPhone SE में नहीं चलेगा. रिपोर्ट की मानें तो ये iOS 15 A9 चिपसेट वाली डिवाइस में सपोर्ट करेगा.
मिलने वाला है नया अपडेट वहीं iPhone यूजर्स को जल्द ही अपडेट मिलने वाला है. कंपनी iOS 14.4 और iPad OS 14.4 सॉफ्टवेयर वर्जन यूजर्स के लिए टेस्ट कर रही है. नया iOS 14.4 अपडेट ऐपल डेवलपमेंट सेंटर में एक्सेस किया जा सकता है. इस अपडेट के बाद ऐपल वॉच ऐप में 'टाइम टू वॉक' और 'ऐड न्यूएस्ट वर्कआउट्स टू वॉच' जैसे फीचर्स ऐड किए जाएंगे.
ऐसे यूज कर सकेंगे ये फीचर Apple के मुताबिक टाइम टू वॉक वर्कआउट्स यूजर्स डाउनलोड करने के लिए ऐपल वॉच को आईफोन के पास रखना होगा और इसे किसी पावर सोर्स से जोड़ना होगा. यूजर्स जो वर्कआउट्स कंप्लीट कर चुके होंगे वे ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Whatsapp की नई Privacy Policy पर विवाद जारी, दिल्ली हाईकोर्ट में आज फिर से होगी सुनवाई TikTok बैन पर सरकार का रुख आया सामने, अब दिया ये अपडेट![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)