Apple ने iPhones के लिए रोलआउट किया 5G सपोर्ट, लेकिन सिर्फ ये iPhone मॉडल 5G कनेक्टिविटी को करेंगे सपोर्ट
भारत सरकार ने एपल समेत अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को 5G सर्विस के एनेबल करने के लिए कहा था. इस आदेश के बाद एपल ने दिसंबर तक अपडेट को रोलआउट करने का वादा किया था, और अब वादा पूरा हुआ.
Apple iOS 16.2 Update: आखिरकार एपल के भारतीय यूजर्स का इंतजार खत्म हुआ. एपल ने अपने भारतीय यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, एपल ने भारतीय यूजर्स के लिए अपना 5G नेटवर्क कम्पैटिबिलिटी अपडेट पेश कर दिया है. भारतीय यूजर्स आज से 5जी सेवाओं का लुत्फ उठा सकेंगे. अपने ने iOS 16.2 को दुनिया समेत भारत में नेक्स्ट जेनरेशन के नेटवर्क तक पहुँचने के लिए आवश्यक सॉफ़्टवेयर के साथ रोल आउट किया है. एपल ने इसके बीटा अपडेट को एक महीने पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध कराया था. आइए इस बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं.
iOS 16 बीटा सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम
जानकारी के अनुसार, एपल ने पिछले महीने देश में iOS 16 बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम वीक में 5G कनेक्टिविटी को इनेबल किया था. उस iOS 16 बीटा सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम में भाग लेने वाले Airtel और Jio कस्टमर्स अपने iPhone पर 5G का इस्तेमाल कर पा रहे थे. अब इसके एक महीने बाद एपल ने ऑफिशियली अपने iPhones पर 5G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट देना शुरू कर दिया है. कुछ खबर ऐसी भी सामने आ रही हैं जिनमें बताया गया है की एपल का नया अपडेट आने के बावजूद भी एयरटेल नेटवर्क पर आईफोन 14 प्रो मैक्स ने दिखाया कि 5जी सॉफ्टवेयर अभी भी आपके डिवाइस में उपलब्ध नहीं था. इसके लिए यह स्पष्ट कर दें कि 5जी के इस्तेमाल के लिए अपने शहर में 5जी होना भी जरूरी है.
ये iPhone मॉडल 5G कनेक्टिविटी को करेंगे सपोर्ट
- आईफोन 14 प्रो मैक्स
- आईफोन 14 प्रो
- आईफोन 14 प्लस
- आईफोन 14
- आईफोन एसई 2022
- आईफोन 13 प्रो मैक्स
- आईफोन 13 प्रो
- आईफोन 13
- आईफोन 13 मिनी
- आईफोन 12 प्रो मैक्स
- आईफोन 12 प्रो
- आईफोन 12
- आईफोन 12 मिनी
जानकारी के लिए बता दें कि अन्य प्रमुख स्मार्टफोन कम्पनी जैसे वनप्लस और मोटोरोला ने भी अपना 5जी अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
Twitter ने पेश किया Community Notes फीचर, जानें इस फीचर का कैसे होगा इस्तेमाल