iphone 4SE: ये बात तो हम सभी जानते हैं कि एपल इस साल के अंत तक या अगले साल iphone 15 सीरीज लॉन्च कर सकता है. इस पर कंपनी काम कर रही है और मोबाइल की कई डिटेल्स अब तक सामने आ चुकी हैं. इस बीच एक और खबर सामने आई है जो बजट सेगमेंट के लोगों के लिए काम की है. दरअसल, एपल एक पॉकेट फ्रेंडली आईफोन पर काम कर रहा है जिसे कंपनी अगले साल लॉन्च कर सकती है और इसका नाम iphone SE4 हो सकता है. iPhone SE 4 में OLED पैनल मिलेगा जिसकी सप्लाई BOE द्वारा की जाती है. इसका मतलब है कि कंपनी इस फोन की कीमत अन्य मॉडल्स के मुकाबले कम रखेगी क्योकि इसमें हल्के OLED पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है.


इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, iPhone SE 4, 6.1 इंच OLED पैनल के साथ आ सकता है. इस फोन का डिजाइन हुबहू आईफोन 14 की तरह ही होगा. यानी इसमें भी डिस्प्ले में नॉच और स्लीम bezels देखने को मिलेंगे. iPhone SE में 2 कैमरा बैक साइड पर मिल सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो एपल के SE सीरीज में ये एक ऐतिहासिक बदलाव होगा क्योंकि अभी तक केवल एक ही कैमरा SE सीरीज में मिलता है. iPhone SE में A15 bionic चिपसेट का सपोर्ट देखने को मिलेगा जो iphone 13 में भी कंपनी ने दिया है.


इतनी हो सकती है कीमत


फिलहाल भारत में एपल की आईफोन SE सीरीज 49,990 रुपये के आसपास शुरू होती है. ऐसे में iPhone SE 4 भी इस प्राइस रेंज के आसपास कंपनी लॉन्च कर सकती है. ध्यान दे, आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है लेकिन इंटरनेट पर इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं.


 लॉन्च हुआ OnePlus Ace 2V


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने चीन में OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन जल्द ग्लोबली भी लांच होगा जिसे कंपनी वनप्लस नॉर्ड 3 के रूप में लॉन्च कर सकती है. ये मोबाइल फोन 6.74 इंच FHD प्लस OLED डिस्पले के साथ आता है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन की कीमत 27,147 रुपये से शुरू है.


यह भी पढ़ें: Poco X5 Pro के बाद अब जल्द लॉन्च होगा POCO X5, कीमत रहेगी पॉकेट फ्रेंडली